चंडीगढ़: सेक्टर-23 में सोमवार दोपहर को दो गुटों में अचानक हुए झगड़े से इलाके में सनसनी फैल गई. इस झगड़े में कई युवकों को चोटें आई हैं. वहीं दिनदहाड़े हुए इस झगड़े की सीटीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बाद पुलिस की पेट्रोलिंग और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
आरोपियों को पहचान कर ली गई है- पुलिस
डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर ये लड़ाई हुई है, जिसमें हमला करने के बाद एक गुट फरार हो गया. हालंकि वो जल्दबाजी में अपनी दो गाड़ियां वहीं पर छोड़ गए. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है.
7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पैसे का लेनदेन बना लड़ाई का कारण
फाइनेंसर मोनू और शिवचरण के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. सोमवार दोपहर मोनू सेक्टर-23 की मार्केट में अपने जानकार से मिलने आया था. थोड़ी देर में अचानक दो गाड़ियों में आरोपी पहुंचे. शिवचरण और मोनू के बीच में बहस हुई. इसी बीच मोनू कुछ समझाने की कोशिश करता कि शिवचरण के साथ अन्य आरोपी मोनू पर टूट पड़े.
लोगों की भीड़ हुई जमा
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वारदात के समय आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. दिनदहाड़े बीच बाजार मारपीट का मंजर देखकर दुकानदार, ग्राहक और आसपास के लोग डर गए. बता दें कि इसी तरह का मामला साल 2018 में सेक्टर-22 की मार्केट में हुआ था.