ETV Bharat / state

दिल्ली में खिलाड़ियों के समर्थन में 28 मई को महिला पंचायत, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर आप नेता ने लगाए ये आरोप - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दिल्ली में धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में महिला महापंचायत का आयोजन किया गया है, जो कि 28 मई को होनी है. वहीं, 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नए संसद भवन का उद्घाटन भी करेंगे. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.(Anurag Dhanda on Modi Government)

Anurag Dhanda on Modi Government
एक तरफ संसद भवन का उद्घाटन
author img

By

Published : May 27, 2023, 9:29 PM IST

चंडीगढ़: दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में 28 मई को महिला महापंचायत की जाएगी. जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि देश की नामचीन पहलवान न्याय की मांग को लेकर जंतर मंतर पर बैठे हैं. मोदी सरकार आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस न्याय की मांग को लेकर आयोजित महापंचायत को होने नहीं देना चाहती. नए संसद भवन के उद्घाटन के बहाने दिल्ली की किले बंदी की जा रही है. महिला अधिकारों और कुश्ती खिलाड़ियों को अपनी न्याय की आवाज बुलंद करना लोकतांत्रिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि रविवार को यूपीएससी की परीक्षा के मद्देनजर हजारों छात्र दिल्ली जाएंगे. दिल्ली पुलिस की किलाबंदी की वजह से उनको भारी परेशानी उठानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 9 साल 9 सवाल अभियान: कांग्रेस ने केंद्र से पूछा- 9 साल में किसानों की आय क्यों नहीं हुई दोगुनी, MSP के मुद्दे पर भी घेरा

वहीं रविवार को हरियाणा और अन्य राज्यों से जन सामान्य और व्यापारी दिल्ली में जाते हैं. वहीं, बेहतर इलाज के लिए दिल्ली का रुख करते हैं. केंद्र सरकार बेवजह आम जन को परेशान करने में लगी है. एक तरफ मोदी सरकार संसद भवन का उद्घाटन कर रही है. दूसरी तरफ आम जन के अधिकार छीन रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार को जूनियर महिला कोच भी दिल्ली जंतर मंतर पहुंची.

प्रदेश की खट्टर सरकार ने यौन शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह पर भी कोई कार्रवाई नहीं की. बीजेपी सरकार में महिला खिलाड़ी न्याय की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. जबकि आरोपी मंत्री और सांसद पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं. वहीं खाप प्रतिनिधियों और महिलाओं को दिल्ली जाने से रोकना अनुचित है.

ये भी पढ़ें: 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन में होगी महिला खाप पंचायत, बृजभूषण के नारको टेस्ट कराने की भी मांग

अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी खिलाड़ियों और पहलवानों के न्याय की लड़ाई में साथ है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नए संसद भवन उद्घाटन समारोह का भी बहिष्कार किया है. मोदी सरकार महामहिम राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन न करवाकर लोकतंत्र का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ही संविधान की संरक्षक होती हैं. प्रधानमंत्री मोदी तानाशाह रवैया अपनाए हुए हैं.

चंडीगढ़: दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में 28 मई को महिला महापंचायत की जाएगी. जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि देश की नामचीन पहलवान न्याय की मांग को लेकर जंतर मंतर पर बैठे हैं. मोदी सरकार आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस न्याय की मांग को लेकर आयोजित महापंचायत को होने नहीं देना चाहती. नए संसद भवन के उद्घाटन के बहाने दिल्ली की किले बंदी की जा रही है. महिला अधिकारों और कुश्ती खिलाड़ियों को अपनी न्याय की आवाज बुलंद करना लोकतांत्रिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि रविवार को यूपीएससी की परीक्षा के मद्देनजर हजारों छात्र दिल्ली जाएंगे. दिल्ली पुलिस की किलाबंदी की वजह से उनको भारी परेशानी उठानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 9 साल 9 सवाल अभियान: कांग्रेस ने केंद्र से पूछा- 9 साल में किसानों की आय क्यों नहीं हुई दोगुनी, MSP के मुद्दे पर भी घेरा

वहीं रविवार को हरियाणा और अन्य राज्यों से जन सामान्य और व्यापारी दिल्ली में जाते हैं. वहीं, बेहतर इलाज के लिए दिल्ली का रुख करते हैं. केंद्र सरकार बेवजह आम जन को परेशान करने में लगी है. एक तरफ मोदी सरकार संसद भवन का उद्घाटन कर रही है. दूसरी तरफ आम जन के अधिकार छीन रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार को जूनियर महिला कोच भी दिल्ली जंतर मंतर पहुंची.

प्रदेश की खट्टर सरकार ने यौन शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह पर भी कोई कार्रवाई नहीं की. बीजेपी सरकार में महिला खिलाड़ी न्याय की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. जबकि आरोपी मंत्री और सांसद पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं. वहीं खाप प्रतिनिधियों और महिलाओं को दिल्ली जाने से रोकना अनुचित है.

ये भी पढ़ें: 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन में होगी महिला खाप पंचायत, बृजभूषण के नारको टेस्ट कराने की भी मांग

अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी खिलाड़ियों और पहलवानों के न्याय की लड़ाई में साथ है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नए संसद भवन उद्घाटन समारोह का भी बहिष्कार किया है. मोदी सरकार महामहिम राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन न करवाकर लोकतंत्र का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ही संविधान की संरक्षक होती हैं. प्रधानमंत्री मोदी तानाशाह रवैया अपनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.