महेंद्रगढ़ः आज हरियाणा की सभी10 सीटों के लिए मतदान होगा. जिसके लिए चुनाव आयोग के साथ स्थानीय प्रशासन ने लगातार जागरुकता अभियान चलाया है. नारनौल में अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने दिव्यांगो के लिए स्पेशल इंतजाम किया है.
ताकि हर दिव्यांग कर सके वोट
आम चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने वॉलंटियर्स की ड्यूटी लगाई है. ये वॉलंटियर हर दिव्यांग के घर जाकर उसे मतदान केंद्र तक ले जाएंगे और मतदान कराएंगे. उसके बाद उसे घर पहुंचाया जाएगा.
दिव्यांगो से फोन पर बात कर रहे वॉलंटियर
वॉलंटियर्स को दिव्यांगो की सूची फोन नंबर के साथ दी गई है और अब उनसे फोन पर बात करके वॉलंटियर ये पता कर रहे हैं कि किस दिव्यांग को किस तरह के संसाधन की जरूरत है. जिसे जैसी जरूरत होगी कल उसी तरह का संसाधन उसे उपलब्ध कराया जायेगा.
कहां कितने दिव्यांग मतदाता ?
- अटेली में 1551 दिव्यांग मतदाता हैं.
- महेंद्रगढ़ में 1457 दिव्यांग मतदाता हैं.
- नारनौल में 690 दिव्यांग मतदाता हैं.
- नांगल चौधरी में 990 दिव्यांग मतदाता हैं.
- जिले में कुल 4688 दिव्यांग मतदाता हैं.