भिवानी: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पांचवी व छठी कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. परीक्षा परिणाम अवसर एप पर देखा जा सकता हैं.
गौरतलब है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा घर से पढ़ों अभियान के तहत विद्यार्थियों की ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई और परीक्षा करवाई गई थी. इसके लिए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अवसर एप का प्रयोग किया गया था, जिसके बाद अवसर एप पर ही विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई थी.
अब अवसर ऐप से ही रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. इस बारे में भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी तकदीर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा पहली व दूसरी कक्षा की मौखिक तथा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी. जिसके तहत परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी: बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं, बेटी होने पर घर में ज़ोरदार स्वागत
उन्होंने बताया कि पहली व दूसरी कक्षा का परिणाम 23 अप्रैल को, तीसरी व चौथी कक्षा का परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल को, पांचवी व छठी कक्षा का परिणाम 26 अप्रैल को घोषित किया गया. अब 27 अप्रैल को सातवीं व आठवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके बाद 30 अप्रैल को 9वीं व 11वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा.
बीईओ ने बताया कि पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी परीक्षा परिणाम अवसर ऐप पर देख सकते हैं, जबकि 9वीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ऑफलाइन तरीके से स्कूल में आकर अपना परीक्षा परिणाम देखना होगा.
ये भी पढ़ें- भिवानी के लाल ने पास की एनडीए की परीक्षा, लेफ्टीडेंट बनकर करेंगे देशसेवा