भिवानी: कोरोना महामारी का असर हर नागरिक और विभाग पर देखने को मिला. कोरोना महामारी के कारण रेलवे विभाग ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया था, जिसके चलते रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को आर्थिक मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ रहा था, लेकिन अब कोरोना महामारी का कहर कम होने के साथ-साथ रेलवे भी ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू (Train operation restored) किया जा रहा है, जिसके बाद आम नागरिकों को राहत महसूस हुई हैं.
कोरोना की दूसरी लहर में राहत मिलने के बाद हिसार, रेवाड़ी और भिवानी जिला के रेल यात्रियों के लिए भी राहत भरी खबर सामने आई है. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चार रेलगाड़ियों का दोबारा संचालन किया जा रहा है. इनमें रेवाड़ी-हिसार पांच जुलाई से हिसार-रेवाड़ी सात जुलाई से, हिसार-जयपुर 6 जुलाई से और जयपुर-हिसार 6 जुलाई से फिर से पटरी पर लौटेंगी.
ये पढ़ें- राहत: हरियाणा में मिले 80 से भी कम नए केस, 15 मरीजों की हुई मौत
रेलवे स्टेशन से मिलेंगी टिकट
ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर रेलवे जंक्शन अधीक्षक जीके गुप्ता ने बताया कि इन ट्रेनों का संचालन पहले की तरह शुरू हो रहा है. उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों की टिकट भी यात्री रेलवे स्टेशन से ले सकेंगे. उन्होंने रेलवे यात्रियों से अपील की है कि सभी यात्री अपने गंतव्य स्टेशन का टिकट लेकर यात्रा करें और कोविड-19 के नियमों का पालन करें.
ये पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में झमाझम बारिश, प्रचंड गर्मी से मिली राहत