भिवानी: देश भर में कोरोना के चलते लॉकडाउन किया गया है. फिलहाल शाम 7 बजे के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के समय किसी का भी घर से बाहर निकलना अपराध की श्रेणी में आता है.
इसके बावजूद भी गुरुवार देर रात एक युवती नशे की हालत में तेज रफ्तार स्कूटी से भिवानी के घंटाघर पर आती है. जब पुलिस स्कूटी को रुकवाने का प्रयास करती है तो वो रफ्तार और तेज कर लेती है.
वहीं से गुजर रहे एक ट्रक से भी टक्कर होते-होते महिला बाल-बाल बच जाती है. पुलिस ने जब युवती को रुकवाया तो युवती ने खूब बवाल काटा. ये ड्रामा रात को 2 घंटे तक चला.
देर रात महिला पुलिसकर्मी आई तब जाकर युवती के खिलाफ कार्रवाई की गई. उसकी दादी को मामले के बारे में जानकारी दी गई और बाद में उसे घर छोड़ दिया गया. हालांकि, स्कूटी को इम्पाउंड किया गया.
डीएसपी वीरेंद्र सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला की स्कूटी का चालान किया गया है. उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले भी एक महिला ने हांसी गेट पर बवाल काटा था. ये दूसरी घटना है.. उन्होंने बताया कि युवती के माता-पिता नहीं है. दादी को सूचना दी गई है और उसे उनके हवाले किया गया है.