भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को 10वी कक्षा की कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित करवाई गई. परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक संचालित हो रही है. परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया गया है. परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है. मास्क नहीं डालने वाले बच्चों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी.
सभी परीक्षार्थियों को सेंटर में प्रवेश से पहले सैनिटाइज करवाए गए इसके बाद परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाकर परीक्षा ली गई. बता दें कि प्रदेश भर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित करवाई गई. सोमवार को गणित विषय की परीक्षा आयोजित करवाई गई. वहीं ये कंपार्टमेंट की परीक्षा दो दिन तक चलेगी, जिसका आज पहला दिन था.
27 अक्तूबर को 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. 421 परीक्षा केंद्रों पर कुल एक लाख 68 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं 10वीं की परीक्षा में 60 हजार 844 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है. सेंटर सुप्रिटेंडेंट शिव कुमार ने बताया कि बोर्ड के निर्देश के अनुसार परीक्षा में सभी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में अवैध मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़