अंबाला: नगर परिषद में एनडीसी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों (Protest in Ambala) ने अधिकारियों पर एनडीसी देने में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. पार्टी की संयोजक चित्रा सरवारा ने कहा कि एनडीसी में गड़बड़ियां करने वाली कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने नगर परिषद सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं अधिकारी इन आरोपों को खारिज करते हुए सरकारी नियमों के आधार पर ही एनडीसी जारी करने की बात कह रहे हैं.
अंबाला में एनडीसी को लेकर प्रदर्शन (Protest on Ambala Municipal Council) का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने नगर परिषद अंबाला कैंट के गेट पर सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान पार्टी की ओर से नगर परिषद सचिव को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान आप नेत्री चित्रा सरवारा ने कहा कि सरकार ने एनडीसी टेंडर में कंपनी को 42 लाख प्रॉपर्टी आईडी के सर्वे का टेंडर दिया था. कंपनी और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते आईडी बनाने में भारी धांधली हुई है.
राज्य सरकार ने कंपनी को निर्देश दिए थे कि यदि 5 से 10 प्रतिशत या 15 प्रतिशत गलतियां भी पाई जाती हैं तो कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद सरकार ने कंपनी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. लोगों को अपनी आईडी में पाई गई गलतियों को दुरुस्त कराने के लिए सरकारी अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्टाचार और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सरकार से कंपनी का टेंडर रद्द करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने कंपनी से जुर्माना वसूलने की भी मांग की है. चित्रा सरवारा ने कहा यदि सरकार सांकेतिक धरने के बाद भी मांगें नहीं मानती है तो वे नगर निगम परिषद के अंदर जाकर धरना देंगे.
पढ़ें: अंबाला में डोर टू डोर कूड़ा क्लेकशन टेंडर खत्म होने से बढ़ी परेशानी, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर
वहीं, दूसरी ओर नगर परिषद सचिव ने ज्ञापन लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने जो हिदायतें जारी की हैं, उसके आधार पर ही एनडीसी की त्रुटियों को दूर किया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा उन्होंने कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी है. यह कर्मचारी आईडी की गलतियों को सुधार रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर 48 घंटे के अंदर त्रुटियों को दूर करवाना चाहता है तो सरकारी आदेश के अनुसार उसे 5 हजार रुपए जमा कराने होंगे. इसके बाद उसकी आईडी को प्राथमिकता के आधार पर सही किया जाएगा.