अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार जोरों पर है फिर चाहे वो बीजेपी हो या फिर कांग्रेस. हाल ही में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष बनी कुमारी सैलजा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. बातचीत के दौरान कुमारी सैलजा ने कांग्रेस की रणनीति के बारे में बताया साथ ही बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.
सैलजा ने किया कांग्रेस की सरकार बनने का दावा
सबसे पहले कुमारी सैलजा ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. सैलजा ने कहा कि जनता बीजेपी के झूठ को जान गई है. वो जहां जा रही है वहां की जनता उन्हें भरपूर प्यार दे रही है. जिससे साफ है कि इस बार जनता कांग्रेस को ही बहुमत से जिताने वाली है.
बीजेपी ने जनता से बोले 150 झूठ-सैलजा
बीजेपी के मेनिफेस्टों पर निशाना साधते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने 2014 में भी जनता से 150 झूठ बोले थे. इस बार भी बीजेपी ने जनता से झूठ बोलने का ही काम किया है. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने सभी वर्गों में ध्यान में रखकर घोषणा पत्र बनाया. चाहे फिर वो महिला हो, किसान हो या फिर बेरोजगार युवा हर किसी को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र बनाया गया है.
मनोहर लाल के बयान पर दी प्रतिक्रिया
वहीं सोनिया गांधी पर मनोहर लाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएम के ऐसा बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. बयान ने साफ होता है कि वो कहा से पढ़कर और ट्रेनिंग लेकर आए हैं. सैलजा ने कहा कि बीजेपी वैसे तो महिलाओं के सम्मान की बातें करती है, लेकिन उनके नेता ही महिलाओं का आए दिन अपमान करते हैं.
ये भी पढ़िए: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में मनीष ग्रोवर, बोले-खाली करवाएंगे हुड्डा की चंडीगढ़ वाली कोठी
'जो पार्टी से चला गया उसी बात क्या करनी'
जब कुमारी सैलजा से पूछा गया कि क्या अशोक तंवर के चले जाने से कांग्रेस को नुकसान होगा तो इस पर सैलजा ने कहा कि जो पार्टी से चले गए उनकी क्या बात करें. अशोक तंवर को पार्टी पर आस्था रखनी चाहिए थी.