अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों पर मतदान के दौरान युवा उत्साहित नजर आए. इसी बीच ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने अंबाला के युवाओं से बात की, जिन्होंने इस चुनाव में पहली बार मतदान किया.
युवाओं का कहना था कि वो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं और वो खासे उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी की बातों में ना आकर अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करके सही प्रत्याशी का चुनाव करें. युवाओं ने कहा कि वो राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. जिनमें मुख्य रूप से रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा और भ्रष्टाचार मुक्त है.
ये भी पढ़ें- बख्शीश सिंह विर्क की वायरल वीडियो पर सफाई, EC ने कहा- जांच के बाद सब साफ होगा
विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान के लिए उत्सुक युवाओं का मानना है कि क्षेत्र का विधायक ऐसा होना चाहिए जो ईमानदार और चरित्रवान हो और युवाओं के हित में कल्याणकारी योजनाएं बनवाएं. विधायक ऐसा हो जो चुनाव से पहले किए अपने सभी वादे पूरे करे और युवाओं के हित में काम करे.
इन नए वोटर्स का मानना है कि ऐसे व्यक्ति को चुना जाए तो विधायक बनने के बाद जनता के बीच आकर उनकी समस्याओं का समाधान कराए. वह कर्मठ प्रवृत्ति का होना चाहिए. उसकी सोच दूरदर्शी और राष्ट्रहित में होनी चाहिए. युवाओं के मुताबिक उनके द्वारा चुना गया विधायक भी युवाओं के बारे में सोचे.
ये भी पढ़ें- रोहतक में दिखा चुनाव का जोश, लोक गीत की धुन पर जमकर नाची हुड्डा समर्थक महिलाएं