अंबाला: कोरोना का हवाला देकर अंबाला जोन के यमुनानगर और रेवाड़ी में होने वाली भारतीय सेना के विभिन्न पदों की भर्ती रद्द कर दी गई है. जिसके बाद आंखों में देश सेवा का जज्बा लेकर सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हजारों युवाओं का सपना अब टूटता हुआ नजर आ रहा है. भर्ती रद्द होने की सूचना मिलते ही सैंकड़ों युवा अंबाला छावनी में स्थित आर्मी के भर्ती कार्यालय पहुंचे. जहां उनके हाथ निराशा ही हाथ लगी. जिसके बाद युवा अंबाला के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त को शिकायत सौंपकर भर्ती करवाने की गुहार लगाई.
भारतीय सेना में होने वाली सैनिक जीडी और क्लर्क की भर्ती कोरोना की वजह से रद्द कर दी गई है. बता दें कि, इन पदों पर होने वाली भर्ती को पहले भी कई बार कोरोना का हवाला देकर स्थगित किया गया था. ऐसे में अब 23 फरवरी से इन पदों पर भर्ती शुरू होनी थी और आज तक आवेदकों के एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए. जिसके बाद सैंकड़ों की संख्या में युवा अंबाला छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय पहुंच गए.
ये भी पढ़ें:पलवल: हाईवे पर जान जोखिम में डालकर आर्मी की तैयारी कर रहे युवा
कई युवाओं के पास भर्ती में शामिल होने का है आखिरी मौका
जहां उन्हें सेना द्वारा कोरोना का हवाला देकर भर्ती रद्द किये जाने की जानकारी दी गई. जिसके बाद सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं को अपना सपना टूटता हुआ नजर आया , तो उन्होंने भर्ती रद्द किये जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. युवाओं का कहना है कि पहले ही 2 साल से कोई भर्ती नहीं हुई और अब ये भर्ती होने जा रही थी , तो उसे भी कोरोना का हवाला देकर रद्द कर दिया गया. युवाओं की मानें तो इस भर्ती में बहुत से युवा ऐसे थे, जिनके लिए सेना में भर्ती होने का ये अंतिम मौका था. ऐसे में हजारों युवाओं की उम्र निर्धारित आयु सीमा से ज्यादा हो जाएगी और वो भविष्य में भर्ती नहीं हो पाएंगे.
ये भी पढ़ें: सोहना में स्टेडियम के अभाव में सड़क पर तैयारी कर रहे युवा
युवाओं ने की भर्ती शुरू करने की मांग
सेना के भर्ती कार्यालय में जब युवाओं की बात नहीं बनी. तो सैंकड़ों युवा इकट्ठा होकर अंबाला के उपयुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां पहुंचकर युवाओं ने भर्ती रद्द न करने की गुहार लगाई. युवाओं की मानें तो उन्होंने उपायुक्त को शिकायत सौंपकर अपनी मांग बताई है. युवाओं का कहना है कि वो बीते कई सालों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अब सेना के इस फैसले से उनके सपने टूट जायेंगें.
ये भी पढ़ें: ये है फौजियों का गांव जाटूसाना, हर युद्ध में इस गांव के जवानों ने दिया है योगदान