हैदराबाद: Indian Under-19 Women Football Team ने पाकिस्तान को एएफसी क्वॉलीफायर्स में 18-0 से हराकर खेल प्रेमियों का मन खुश कर दिया था. दरअसल, ये मैच 24 अक्टूबर 2018 को खेला गया था. उस समय भारतीय युवा महिला टीम ने कमाल का खेल दिखाया था. थाइलैंड में दोनों देशों की अंडर-19 महिला फुटबाल टीम के बीच ये मुकाबला हुआ था, जहां भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया था.
बता दें, 24 अक्टूबर को ही टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार हराया, लेकिन इसी दिन तीन साल पहले भारत ने पाकिस्तान की टीम को फुटबाल मुकाबले में 18-0 के बड़े अंतर से हराया था.
24 अक्टूबर को ही विराट कोहली की कप्तानी में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार जरूर मिली, लेकिन ये दिन उनके लिए यादगार भी बन गया. क्योंकि उन्होंने इसी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने सबसे तेज 10 हजार रन पूरे किए थे. कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे पहले बल्लेबाज बने थे.
यह भी पढ़ें: मैच पलटने में माहिर ये खिलाड़ी Team India की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं शामिल
क्या हुआ था जब...
भारतीय युवा महिला टीम ने एएफसी अंडर-19 क्वॉलीफायर्स के पहले मैच में शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी थी. पाकिस्तान टीम को पूरे मुकाबले में वापसी का कोई मौका नहीं दिया. भारत के लिए सर्वाधिक पांच गोल रेनू ने किए थे. उनके अलावा मनीषा ने तीन, देवनीता ने दो, दया ने दो, रोजा ने दो गोल किए. जबकि पपकी ने एक, जबामानी ने एक और सौम्या ने एक गोल दागा था. पाकिस्तान की ओर से इमान फैय्याज ने आत्मघाती गोल दागा था.
पहले हाफ तक भारत ने 9-0 की बढ़त बना ली थी और वह बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो गई थी. दूसरे हाफ में भी भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमक प्रवृति से खेलना जारी रखा और एकतरफा जीत दर्ज की. इस पूरे मैच के दौरान एक बार भी पाकिस्तान की टीम भारत पर हावी होती नजर नहीं आई.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने Fun Drill के साथ ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत की
भारतीय टीम ने शुरुआत से ही मैच पर अपनी पकड़ा बना ली थी, जो आखिरी तक कायम रही. इस दरमियान पाकिस्तान की टीम किसी नौसीखिया टीम की तरह से नजर आई और भारतीय खिलाड़ियों को गोल करता हुआ देखती रही. हालांकि, यहां एक बात कहने में कोई शक नहीं है कि भारत की इस जीत से भारतीय खेल प्रेमियों को बड़ी राहत मिली होगी.