कैथल: लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों से बाहर कम निकल रहे थे. जिस वजह से अपराध की गतिविधियां भी कम हो गई थी. लेकिन जैसे-जैसे सरकार लॉकडाउन में ढील देती जा रही है. दोबारा क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.
ताजा मामला जिले के पुंडरी कस्बे का है. जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार हत्या स्थल के ठीक सामने स्थानीय विधायक का घर है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार पुंडरी गांव के कैथली गेट के पास अज्ञात लोगों ने तेज धार हथियार से वार कर सुरेश को मौत के घाट उतार दिया. जब तक लोगों और परिवार को इस बारे में पता चलता तब तक हत्यारे अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए.
हत्या की जांच करने पहुंचे चौकी इंचार्ज भगीरथ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कैथली गेट के पास एक युवक की व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि युवक के गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि यह हत्या पुंडरी के विधायक रणधीर गोलन के घर के ठीक सामने हुआ है. अब सवाल यह उठता है कि जब लोग विधायक के घर के सामने ही सुरक्षित नहीं हैं. तो आम लोगों की बस्तियों और कॉलोनियों में लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: सोनीपत शराब घोटाले में अब SIT खंगालेगी शराब का पुराना रिकॉर्ड