ETV Bharat / jagte-raho

रेवाड़ी में जश्न के वक्त निर्दलीय पार्षद विजेता पर हमला, बीजेपी उम्मीदवार पर आरोप - बीजेपी पार्षद उम्मीदवार हमला रेवाड़ी

रेवाड़ी के वार्ड नंबर 24 में निर्दलीय विजेता उम्मीदवार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पीड़ित ने बीजेपी के पार्षद उम्मीदवार पर हमला कराने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

winner ward councilor attacked in rewari
रेवाड़ी में जश्न के वक्त विजेता पार्षद पर हमला
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:37 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी निकाय चुनाव में बीजेपी ने गिर पड़कर अपनी लाज तो बचा ली, लेकिन अपनी खीझ छुपाने में नकाम रही. ताजा मामला रेवाड़ी के वार्ड नंबर 24 का है. जहां एक विजयी निर्दलीय उम्मीदवार पर उस समय हमला हो गया. जब वो विजय जुलूस के साथ वार्ड के एक मंदिर में माथा टेकने जा रहा था. विजयी उम्मीदवार ने इसका इल्जाम बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद पर लगाया है.

दरअसल वार्ड नंबर 24 से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के दुर्गा प्रसाद को हरा दिया है. जीत दर्ज करने के बाद नीरज विजय जुलूस के साथ अपने वार्ड के एक मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान उनपर हमला हो गया.

रेवाड़ी में जश्न के वक्त विजेता पार्षद पर हमला

इस हमले में कई लोग लहुलूहान हो गए हैं. नीरज ने इस हमले का आरोप हारे हुए बीजेपी प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद पर लगाया है. नीरज ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने उनपर हमला कराया है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है. फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में दिन दहाड़े हॉरर किलिंग, लड़की के पिता ने लड़के और लड़की को गोली मारी

गौरतलब है कि रेवाड़ी नगर परिषद चेयरपर्सन के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पूनम यादव ने अपने प्रतिद्वंदी उपमा यादव को शिकस्त दे दी है, लेकिन पार्षद चुनावों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के 31 में से सिर्फ 7 पार्षद ही जीत का स्वाद चख पाए हैं.

रेवाड़ी: रेवाड़ी निकाय चुनाव में बीजेपी ने गिर पड़कर अपनी लाज तो बचा ली, लेकिन अपनी खीझ छुपाने में नकाम रही. ताजा मामला रेवाड़ी के वार्ड नंबर 24 का है. जहां एक विजयी निर्दलीय उम्मीदवार पर उस समय हमला हो गया. जब वो विजय जुलूस के साथ वार्ड के एक मंदिर में माथा टेकने जा रहा था. विजयी उम्मीदवार ने इसका इल्जाम बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद पर लगाया है.

दरअसल वार्ड नंबर 24 से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के दुर्गा प्रसाद को हरा दिया है. जीत दर्ज करने के बाद नीरज विजय जुलूस के साथ अपने वार्ड के एक मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान उनपर हमला हो गया.

रेवाड़ी में जश्न के वक्त विजेता पार्षद पर हमला

इस हमले में कई लोग लहुलूहान हो गए हैं. नीरज ने इस हमले का आरोप हारे हुए बीजेपी प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद पर लगाया है. नीरज ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने उनपर हमला कराया है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है. फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में दिन दहाड़े हॉरर किलिंग, लड़की के पिता ने लड़के और लड़की को गोली मारी

गौरतलब है कि रेवाड़ी नगर परिषद चेयरपर्सन के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पूनम यादव ने अपने प्रतिद्वंदी उपमा यादव को शिकस्त दे दी है, लेकिन पार्षद चुनावों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के 31 में से सिर्फ 7 पार्षद ही जीत का स्वाद चख पाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.