गुरुग्राम: सेक्टर 65 इलाके में 26 वर्षीय युवती पर फायरिंग मामले में युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. दरअसल बीती 3 नवंबर की देर रात छत्तीसगढ़ की रहने वाली पूजा अपने दोस्त उत्तराखंड के रहने वाले सागर मनचंदा के साथ ड्राइव पर निकली थी. जैसे ही वो सेक्टर 65 के इस इलाके में पहुंची. वैसे ही गाड़ी लूट के इरादे से पहले से घात लगाए बदमाशों ने गाड़ी चला रहा पूजा को शीशे नीचे करने की चेतावनी दी.
पूजा ने खतरे को भांपते हुए गाड़ी आगे चलाने की कोशिश ही थी कि तभी हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी पर एक के बाद एक दो फायर किए. जिसमे एक गोली पूजा शर्मा के सिर में जा लगी थी. पूजा को उसके दोस्त सागर मनचंदा ने गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां दो दिन की जद्दोजहद के बाद पूजा की मौत हो गयी.
गन शॉट इंजरी के चलते हुई पूजा की मौत
वहीं पूजा के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की माने तो मृतका के सर में गन शॉट इंजरी थी. जिसके कारण युवती की मौत हो गयी. युवती के शव का पोस्टमार्टम भी बोर्ड के द्वारा करवाया गया. जिसमें शव के सर में फंसी गोली को निकाल जांच अधिकारी को सौंप दिया गया है.
48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
वहीं 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस की क्राइम टीमों के हाथ कोई सुराग इस वारदात को लेकर नहीं लग पाया है. एसपीआर के इस पूरे रूट पर तकरीबन 36 सीसीटीवी कैमरे लगे तो हैं. जिसमे वारदात में शामिल 3 बाइक्स कैद भी हुई हैं, लेकिन बावजूद इसके बदमाशों की पहचान अभी तक हो नहीं पाई है.
पुलिस कमिश्नर ने ली अपने हाथों में कमान
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले की कमान पुलिस कमिश्नर ने खुद के हाथ मे ले ली है और अधिकारियों को इस मामले में जल्द से जल्द खुलासे की जिम्मेदारी सौंप दी है. पुलिस भी सभी पहलुओं पर गौर करते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है,जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
छत्तीसगढ़ से गुरुग्राम लैपटॉप लेने आई थी युवती
हालांकि मृतका के परिवार ने इस मामले पर कुछ भी कहने से मना जरूर किया, लेकिन वो उस दिन को जरूर कोसने में लगे थे. जिस दिन सिर्फ लैपटॉप लेने के लिए उनकी बेटी छत्तीसगढ़ से गुरुग्राम आई थी. दरअसल लॉक डाउन के दौरान पूजा घर से ही काम कर रही थी और दो दिन पहले ही गुरुग्राम आई थी. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बदमाशों ने युवती को मारी गोली, हालत गंभीर