ETV Bharat / jagte-raho

हिसार: दो युवकों पर गोली चलाने के बाद पेट्रोल पंप मालिक ने खुद को मारी गोली

प्राथमिक जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक ने खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

चौधरीवाली में दो युवकों पर गोली चलाने के बाद पंप मालिक ने खुद को मारी गोली
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 7:51 AM IST

हिसार: आदमपुर के पास चौधरीवाली गांव में एक पेट्रोल पंप पैसे के लेन-देन के विवाद में गोलियां चल गई. पेट्रोल पंप मालिक की ओर से चलाई गई गोली दो युवकों को लगी, जिसमें से एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

मृतकों की पहचान सदलपुर गांव निवासी 23 वर्षीय कुलदीप और चौधरीवाली गांव निवासी कर्ण सिंह के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप गोदारा की आदमपुर में डीजे का और फाइनेंसर का काम करता था. बताया जा रहा है कि कुलदीप का चौधरीवाली गांव निवासी कर्ण सिंह के साथ रुपये के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था.

गुरुवार दोपहर कुलदीप अपने साथियों ऋषि, राहुल के अलावा अनिल और संजय के साथ कार में सवार होकर कर्ण सिंह के पेट्रोल पंप पर गया. अनिल ने बताया कि गाड़ी से उतरे ही थे कि सामने से कर्ण आया. उसने कहा कि वह दो मिनट में आया और अंदर कैबिन में चला गया. केबिन से रिवाल्वर लेकर आया और आते ही एक के बाद कई राउंड कुलदीप पर फायर कर दिए. कर्ण ने उसके साथ खड़े राहुल पर भी तीन गोलियां दाग दी.

इसके बाद में दोनों को गाड़ी में डाल कर हिसार के निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं राहुल का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक कर्ण सिंह इस घटना को अंजाम देने के बाद पेट्रोल पंप के पीछे गया और खुद को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर गोली मार ली. जिसके कारण कर्ण की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें: पलवल: 60 वर्षीय महिला की हत्या मामले में आरोपी नरेंद्र गिरफ्तार

पंप मालिक ने खुद को गोली मारी है या फिर जवाबी कार्रवाई में दूसरे पक्ष की गोली लगी है, पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है. वहीं मृतकों के शवों को सिविल अस्‍पताल में पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि मामला पूरी तरह से स्‍पष्‍ट हो सके.

हिसार: आदमपुर के पास चौधरीवाली गांव में एक पेट्रोल पंप पैसे के लेन-देन के विवाद में गोलियां चल गई. पेट्रोल पंप मालिक की ओर से चलाई गई गोली दो युवकों को लगी, जिसमें से एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

मृतकों की पहचान सदलपुर गांव निवासी 23 वर्षीय कुलदीप और चौधरीवाली गांव निवासी कर्ण सिंह के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप गोदारा की आदमपुर में डीजे का और फाइनेंसर का काम करता था. बताया जा रहा है कि कुलदीप का चौधरीवाली गांव निवासी कर्ण सिंह के साथ रुपये के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था.

गुरुवार दोपहर कुलदीप अपने साथियों ऋषि, राहुल के अलावा अनिल और संजय के साथ कार में सवार होकर कर्ण सिंह के पेट्रोल पंप पर गया. अनिल ने बताया कि गाड़ी से उतरे ही थे कि सामने से कर्ण आया. उसने कहा कि वह दो मिनट में आया और अंदर कैबिन में चला गया. केबिन से रिवाल्वर लेकर आया और आते ही एक के बाद कई राउंड कुलदीप पर फायर कर दिए. कर्ण ने उसके साथ खड़े राहुल पर भी तीन गोलियां दाग दी.

इसके बाद में दोनों को गाड़ी में डाल कर हिसार के निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं राहुल का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप मालिक कर्ण सिंह इस घटना को अंजाम देने के बाद पेट्रोल पंप के पीछे गया और खुद को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर गोली मार ली. जिसके कारण कर्ण की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें: पलवल: 60 वर्षीय महिला की हत्या मामले में आरोपी नरेंद्र गिरफ्तार

पंप मालिक ने खुद को गोली मारी है या फिर जवाबी कार्रवाई में दूसरे पक्ष की गोली लगी है, पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है. वहीं मृतकों के शवों को सिविल अस्‍पताल में पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि मामला पूरी तरह से स्‍पष्‍ट हो सके.

Intro:पेट्रोल पंप मालिक ने युवक की हत्या कर खुद को गोली मारी।

रुपये के लेनदेन को लेकर पेट्रोल पंप पर हुए इस हादसे में एक युवक गोली लगने से घायल भी हो गया।

चौधरीवाली गांव के समीप एक पेट्रोल पंप पर बृहस्पतिवार शाम को रुपये के लेनदेन को लेकर पैट्रोल पंप मालिक करण ने रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी व उसके साथी को घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर युवक ने भी स्वयं की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मृतकों की पहचान सदलपुर गांव निवासी 23 वर्षीय कुलदीप व चौधरीवाली गांव निवासी कर्ण सिंह व घायल की पहचान ऋषि नगर निवासी राहुल के रूप में हुई है।
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप गोदारा की आदमपुर में डीजे का और फाइनेंसर का काम था। बताया जाता है कि कुलदीप का चौधरीवाली गांव निवासी कर्ण सिंह के साथ रुपये के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था। बृहस्पवितार दोपहर को कुलदीप अपने साथियों ऋषि नगर निवासी राहुल के अलावा अनिल और संजय के साथ कार में सवार होकर कर्ण सिंह के पेट्रोल पंप पर गया। अनिल ने बताया कि गाड़ी से उतरे ही थे कि सामने से कर्ण आया। उसने कहा कि वह दो मिनट में आया और अंदर कैबिन में चला गया। वहां से रिवाल्वर लेकर आया और आते ही एक के बाद कई राउंड कुलदीप पर फायर कर दिए। उसके साथ खड़े राहुल पर भी तीन गोलियां दाग दी। यह देखकर वे घबरा गए और इधर उधर भागने लगे। बाद में दोनों को गाड़ी में डाल कर हिसार के निजी अस्पताल में लेकर आए जहां चिकित्सक ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल का ऑप्रेशन चल रहा है। मृतक कुलदीप के शव को नागरिक अस्पताल हिसार के शव ग्रह में रखा गया है जहां शुक्रवार को पोर्स्टमॉर्टम किया जाएगा।

Body:पेट्रोल पंप मालिक कर्ण सिंह द्वारा कुलदीप और राहुल को गोली मारने की घटना के कुछ देर बाद कर्ण सिंह पंप के पीछे की तरफ गया और खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। जिस कारण कर्ण की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

मृतक कुलदीप का फाइल फोटो।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.