रोहतक: लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. अरविंद शर्मा की जीत की खुशी में दिन भर जश्न का माहौल रहा. शहर में विजय जुलूस निकला गया. अरविंद शर्मा ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और मोदी और खट्टर के विकास को दिया.
नवनिर्वाचित सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वो एक पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं और जो उनकी जीत है वो पीएम मोदी के विकास कार्यों की और प्रदेश में खट्टर सरकार के विकास कार्यों की और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण हुई है.
शर्मा ने कहा कि वो सभी पार्टी के विधायक और मंत्रियों से मिलकर रोहतक लोकसभा क्षेत्र के एक सांसद के नाते जो समस्याएं होंगी. उनको प्राथमिकता से निपटाने की कोशिश करेंगे. क्षेत्र में पिछले साढ़े 4 साल में प्रदेश सरकार ने भी विकास किया है और केंद्र सरकार ने विकास किया है ये विकास कार्य निरंतर चलता रहेगा.
वहीं सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 में रोहतक जला था, जिस कारण बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसी दिन से शपथ ली थी कि इनको सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और मतदाताओं ने वही काम किया. क्योंकि दोनों पिता-पुत्र में अहंकार की अति हो चुकी थी. लोगों के साथ अन्याय हुआ था आज मतदाताओं ने उन्हें उखाड़ फेंका है.