ETV Bharat / city

दीपेंद्र हुड्डा को हराकर अरविंद शर्मा बने रोहतक के नए सांसद, दिनभर चला जश्न

अरविंद शर्मा ने कहा कि वो सभी पार्टी के विधायक और मंत्रियों से मिलकर रोहतक लोकसभा क्षेत्र के एक सांसद के नाते जो समस्याएं होंगी. उनको प्राथमिकता से निपटाने की कोशिश करेंगे.

अरविंद शर्मा और मनीष ग्रोवर एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए
author img

By

Published : May 24, 2019, 9:56 PM IST

रोहतक: लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. अरविंद शर्मा की जीत की खुशी में दिन भर जश्न का माहौल रहा. शहर में विजय जुलूस निकला गया. अरविंद शर्मा ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और मोदी और खट्टर के विकास को दिया.

हुड्डा को हरा अरविंद शर्मा बने रोहतक के सांसद, दिनभर मना जश्न

नवनिर्वाचित सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वो एक पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं और जो उनकी जीत है वो पीएम मोदी के विकास कार्यों की और प्रदेश में खट्टर सरकार के विकास कार्यों की और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण हुई है.

हुड्डा को हरा अरविंद शर्मा बने रोहतक के सांसद, दिनभर मना जश्न

शर्मा ने कहा कि वो सभी पार्टी के विधायक और मंत्रियों से मिलकर रोहतक लोकसभा क्षेत्र के एक सांसद के नाते जो समस्याएं होंगी. उनको प्राथमिकता से निपटाने की कोशिश करेंगे. क्षेत्र में पिछले साढ़े 4 साल में प्रदेश सरकार ने भी विकास किया है और केंद्र सरकार ने विकास किया है ये विकास कार्य निरंतर चलता रहेगा.

वहीं सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 में रोहतक जला था, जिस कारण बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसी दिन से शपथ ली थी कि इनको सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और मतदाताओं ने वही काम किया. क्योंकि दोनों पिता-पुत्र में अहंकार की अति हो चुकी थी. लोगों के साथ अन्याय हुआ था आज मतदाताओं ने उन्हें उखाड़ फेंका है.

रोहतक: लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. अरविंद शर्मा की जीत की खुशी में दिन भर जश्न का माहौल रहा. शहर में विजय जुलूस निकला गया. अरविंद शर्मा ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और मोदी और खट्टर के विकास को दिया.

हुड्डा को हरा अरविंद शर्मा बने रोहतक के सांसद, दिनभर मना जश्न

नवनिर्वाचित सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वो एक पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं और जो उनकी जीत है वो पीएम मोदी के विकास कार्यों की और प्रदेश में खट्टर सरकार के विकास कार्यों की और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण हुई है.

हुड्डा को हरा अरविंद शर्मा बने रोहतक के सांसद, दिनभर मना जश्न

शर्मा ने कहा कि वो सभी पार्टी के विधायक और मंत्रियों से मिलकर रोहतक लोकसभा क्षेत्र के एक सांसद के नाते जो समस्याएं होंगी. उनको प्राथमिकता से निपटाने की कोशिश करेंगे. क्षेत्र में पिछले साढ़े 4 साल में प्रदेश सरकार ने भी विकास किया है और केंद्र सरकार ने विकास किया है ये विकास कार्य निरंतर चलता रहेगा.

वहीं सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 में रोहतक जला था, जिस कारण बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसी दिन से शपथ ली थी कि इनको सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और मतदाताओं ने वही काम किया. क्योंकि दोनों पिता-पुत्र में अहंकार की अति हो चुकी थी. लोगों के साथ अन्याय हुआ था आज मतदाताओं ने उन्हें उखाड़ फेंका है.

Download link 
6 files 
ROHTAK-BJP DR ARVIND SHARMA -BYTE- 3.wmv 
ROHTAK-BJP DR ARVIND SHARMA -SHOTS-.wmv 
ROHTAK-BJP DR ARVIND SHARMA -BYTE- MANISH GROVER-STATE MANISTER HR.wmv 
ROHTAK-BJP DR ARVIND SHARMA-2.mp4 
ROHTAK-BJP DR ARVIND SHARMA -BYTE- 2.wmv 
ROHTAK-BJP DR ARVIND SHARMA -BYTE- 1.wmv


रोहतक:-डॉ अरविंद शर्मा बने रोहतक के सांसद दिनभर मचा जश्न।

शहर में निकाला विजय जुलूस केंद्र में मोदी प्रदेश में मनोहर लाल के विकास को और कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया जीत का श्रेय।

2016 में शहर जलाने वालों को जनता ने सिखाया सबक, अहंकार की हमेशा होती है हार 

एंकर रोहतक लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद डॉ अरविंद शर्मा की जीत की खुशी में दिन भर  जश्न का माहौल रहा,शहर में  विजय जुलूस  निकला गया,इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत मोदी और खट्टर के विकास को बताया सहकारिता मंत्री ने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा शहर जलाने वालों को मतदाताओं ने किया खत्म कर दिया।

वीओ:- पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि वह एक पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं और जो उनकी जीत है वह मोदी जी के विकास कार्यों की और प्रदेश में खट्टर सरकार के विकास कार्यों की और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण हुई है वह सभी पार्टी के विधायक और मंत्रियों से मिलकर रोहतक लोकसभा क्षेत्र के एक सांसद के नाते जो समस्याएं होंगी उनको प्राथमिकता से निपटाने की कोशिश करेंगे क्षेत्र में पीछे साडे 4 साल में प्रदेश सरकार ने भी विकास किया है और केंद्र सरकार ने विकास किया है यह विकास कार्य निरंतर चलता रहेगा 

वीओ:-2  सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 में रोहतक जला था जिस कारण बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसी दिन से शपथ ली थी कि इनको सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और मतदाताओं ने वही काम किया क्योंकि दोनों पिता-पुत्र में अहंकार की अति हो चुकी थी लोगों के साथ अन्याय हुआ था आज मतदाताओं ने उन्हें उखाड़ फेंका है।

बाइट डॉ अरविंद शर्मा सांसद रोहतक।

बाइट:- मनीष ग्रोवर सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार

 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.