रोहतक: जापान में इस साल होने वाले ओलंपिक गेम्स के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में दीपक कुमार का चयन भारतीय टीम में किया गया है. उनके चयन की घोषणा दिल्ली में की गई. जैसे ही यह सूचना रोहतक पहुंची वैसे ही ओल्याण शूटिंग एकेडमी में खुशी की लहर दौड़ गई और वहां प्रशिक्षण ले रहे अन्य शूटरों ने इस खुशी का इजहार मिठाई बांटकर किया.
कोच मनोज कुमार ने बताया कि दीपक एक प्रतिभावान खिलाड़ी है और वे जर्मनी में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल, जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल तथा दोहा में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पद जीत चुके हैं. दोहा में ही उन्हें ओलंपिक कोटा मिला था. मनोज ने बताया दीपक साल 2012 से ही उनसे प्रशिक्षण ले रहे हैं.
ये भी पढ़े- कांग्रेस में नहीं विरोध करने का दम इसलिए किसानों का ले रही सहारा-ओपी धनखड़
यहां बता दें कि कोच मनोज कुमार खुद भी इंटरनेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं और शूटिंग खेल में दिये गये उनके अहम योगदान को मद्देनजर रखते हुए उन्हें भीम अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. दीपक के अलावा उनके अन्य शिष्य काजल सैनी, रवि कुमार, निशचल, पार्थ व श्रेया इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में पदक जीत चुके हैं.