रोहतक: जिले की आबकारी विभाग की टीम ने गांव चुलियाणा स्थित एक शराब के ठेके पर छापा मारकर 220 बोतल अंग्रेजी, देशी शराब और बियर की बोतलें भी बरामद की हैं.आबकारी विभाग की टीम ने मौके से एक युवक को पकड़ा है. जो कि ठेके को बाहर से बंद करके पिछले दरवाजे से शराब बेच रहा था. बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को काबू कर लिया.
आबकारी विभाग के अधिकारी सुरेश ने बताया कि सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम चुलियाणा रेलवे फाटक के पास पहुंची और एक ठेके पर छापा मारा. आबकारी विभाग की टीम ने ठेके से 163 शराब की बोतल व 60 बोतल बियर बरामद की है और नीरज नाम के युवक को मौके से पकड़ा है. इसी दौरान आईएमटी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को काबू कर लिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन और इस दौरान हरियाणा सरकार ने सभी शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दे रखे हैं. लेकिन कुछ लोग इस लॉकडाउन में फायदा उठाने के लिए अवैध रूप से शराब को महंगे दामों पर बेच रहे हैं. इसी तरह का ये गोरखधंधा चुलियाना मोड़ के पास भी चल रहा था.
ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट की रायः कोरोना संकट के बीच कृषि क्षेत्र देगा अर्थव्यवस्था को सहारा