रोहतक: दिवाली के त्यौहार में महज दो घंटे तक आतिशबाजी करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का रोहतक में कोई असर नहीं दिखा. दिवाली के दिन यहां शाह से देर रात तक जमकर आतिशबाजी होती रही.
आतिशबाजी का असर सोमवार सुबह दिखाई दिया.आतिशबाजी के कारण चारों तरफ 'जहरीला' धुआं ही न नजर आने लगा हैं. 'जहरीला' धुआं के कारण लोगों को आखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों को सांस लेने में हो रही है परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि दिवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई है. जिसके कारण धुआं फैल गया है. ग्रामीणों ने बताया कि धुआं के वजह से आंखो में जलन हो रही और सांस लेने में परेशानी हो रही है. लोगों ने तो यहां तक कहा कि सरकार द्वारा दी गई है हिदायत का कोई असर नहीं हो पाया और लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.
ऐसे बच सकते हैं वायु प्रदूषण से
- घर की भीतरी हवा की गुणवत्ता को नियन्त्रित रखें. दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें.
- एयर प्यूरीफायर भी लगा सकते हैं.
- चेहरे को मास्क से ढकें और नियमित रूप से बदलते रहें
- घर के बाहर किए जाने वाले व्यायाम से बचें.
- प्रतिरक्षी क्षमता को मजबूत बनाने के लिए अदरक और तुलसी की चाय पीएं.
- हवा को फिल्टर करने वाले पौधे घर में लगाएं.
- घर में एलो वेरा,पाइन प्लांट (देवदार का पौधा) मनी प्लांट, अरीका पाम, लिली, स्नेक प्लांट (नाग पौधा), और इंग्लिश आइवी लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का हुड्डा पर वार, कहा- जेजेपी ने ना तो कांग्रेस के लिए वोट मांगे ना बीजेपी के लिए