ETV Bharat / city

पानीपत: मां-बाप ने नहीं दिलाए जूते तो बच्चे ने लगा ली फांसी! - जूते की मांग पर अड़ा था मृतक

जिले में एक 16 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल बच्चा अपने मम्मी-पापा से जूते की मांग कर रहा था. जिसके बाद बच्चे ने फांसी लगा ली.

बच्चे ने लगा ली फांसी
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 2:21 PM IST

पानीपत: जिले के अशोक विहार में माता-पिता के जूते नहीं दिलाने पर 16 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

जूते की मांग पर अड़ा था मृतक
दरअसल रजत ने सोमवार को सुबह उठते ही अपने मम्मी-पापा से नए जूते की मांग की थी. पिता ने समझाया था कि शाम को जूते दिला दूंगा. इतना कहकर रजत के पापा भी काम के लिए घर से निकल गए और मां भी दिल्ली अपनी रिश्तेदारी में चली गई. जब रजत के चाचा मनोज घर आए तो मेन गेट बंद था. दीवार फांद कर अंदर गए तो कमरे में रजत पंखे पर लटका हुआ मिला.

'हत्या-आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी'
हैरान कर देने वाले बात ये थी की रजत के हाथ भी बंधे हुए थे. मंजर देखकर चाचा के पैरों तले की जमीन खिसक गई. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या.

पानीपत: जिले के अशोक विहार में माता-पिता के जूते नहीं दिलाने पर 16 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

जूते की मांग पर अड़ा था मृतक
दरअसल रजत ने सोमवार को सुबह उठते ही अपने मम्मी-पापा से नए जूते की मांग की थी. पिता ने समझाया था कि शाम को जूते दिला दूंगा. इतना कहकर रजत के पापा भी काम के लिए घर से निकल गए और मां भी दिल्ली अपनी रिश्तेदारी में चली गई. जब रजत के चाचा मनोज घर आए तो मेन गेट बंद था. दीवार फांद कर अंदर गए तो कमरे में रजत पंखे पर लटका हुआ मिला.

'हत्या-आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी'
हैरान कर देने वाले बात ये थी की रजत के हाथ भी बंधे हुए थे. मंजर देखकर चाचा के पैरों तले की जमीन खिसक गई. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या.

Intro:एंकर -पानीपत के अशोक विहार क्लोनी में माँ बाप ने जूते नहीं दिलाये तो 16 साल के किशोर ने पंखे पर फंदा लगा कर जान दे दी। किशोर ने माँ की चुन्नी से फंदा बनाया और पंखे पर लटक गया। सुचना पाकर पुलिस मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामन्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया। सवाल ये उठता है आखिर क्यों किशोर ने छोटी सी बात पर फंदा लगाया। म्रतक 10 वी कक्षा में पड़ता था

Body:वीओ -दरअसल रजत ने सोमवार सुबह उठते है अपने मम्मी पापा से नए जूते की मांग की थी पिता ने समझाया था की शाम को जूते दिला दूंगा। इतना कहकर रजत के पापा भी काम के लिए घर से निकल गए और माँ भी दिल्ली अपनी रिश्तेदारी में चली गयी। दिन में रजत के चाचा मनोज घर आये तो मेन गेट बंद था। दिवार फांद कर अंदर गए तो कमरे में रजत पंखे पर लटका हुआ था हैरान कर देने वाले बात ये थी की रजत के हाथ भी बंधे हुए थे। मंजर देखकर चाचा के पेरो तले की जमीन खिसक गयी। सुचना मिलते रजत के पिता और पुलिस मोके पर पहुंची शव को फंदे से उतारा गया। मोके पर जाँच के लिए पहुंचे थाना प्रभारी प्रवीन मलिक के मुताबिक पोस्टमाटरम की रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा आत्महत्या है या हत्या। फ़िलहाल तो सवाल ये उठता है क्या सिर्फ नए जुते लेने की जिद्द किसी की जान ले सकती है।

Conclusion:बाइट -उदय राज -पिता
बाइट -मनोज कुमार- चाचा
बाइट -प्रवीन - किला थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.