पानीपत: जिले के अशोक विहार में माता-पिता के जूते नहीं दिलाने पर 16 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
जूते की मांग पर अड़ा था मृतक
दरअसल रजत ने सोमवार को सुबह उठते ही अपने मम्मी-पापा से नए जूते की मांग की थी. पिता ने समझाया था कि शाम को जूते दिला दूंगा. इतना कहकर रजत के पापा भी काम के लिए घर से निकल गए और मां भी दिल्ली अपनी रिश्तेदारी में चली गई. जब रजत के चाचा मनोज घर आए तो मेन गेट बंद था. दीवार फांद कर अंदर गए तो कमरे में रजत पंखे पर लटका हुआ मिला.
'हत्या-आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी'
हैरान कर देने वाले बात ये थी की रजत के हाथ भी बंधे हुए थे. मंजर देखकर चाचा के पैरों तले की जमीन खिसक गई. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या.