कुरुक्षेत्र: प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहें हैं. अपराधी दिन दहाड़े अपराध की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराधियों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है. जिसके चलते लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है.
लॉकडाउन के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सड़कें सुनसान पड़ी हैं और इन सुनसान सड़कों पर अब अपराधी घूम रहे है. इनके द्वारा दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया दा रहा है. ताजा मामला कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर से सामने आया है.
बताया जा रहा है कि ज्योतिसर के पास कुछ लोगों ने एक बाइक सवार को रोक कर उससे सारे रुपये लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के साथ लूक की वारदात हुई है. वो एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चलाने का काम करत था. बताया जा रहा है कि बाइक सवार पर तीन बदमोशों ने हमला किया था जो उससे सारे रुपये लूटकर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि गुरविंदर पुत्र चरणजीत सिंह पेहवा निवासी एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालक का काम करता है वो पिहोवा से कुरुक्षेत्र की ओर बाइक से जा रहा था. रास्ते में कुछ बाइक सवार लोगों ने उससे लिफ्ट मांगने का इशारा किया.
जिसेक बाद गुरविंदर ने बाइक रोक दी. जिसके बाद युवकों ने गुरविंदर से बाइक से उतरने के लिए कहा जैसे ही वो बाइक से उतरा उस पर अचानक से तीन लोगों ने हमला कर दिया. जिसके बाद बदमाश गुरविंदर से सारे रुपये लेकर फरार हो गए. गुरविंदर को घायल अवस्था में कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
लॉकडाउन के दौरान बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. पुलिस प्रशासन बदमाशों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. आए दिनों लूटपाट और चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि हर जगह चौक चौराहे पर नाकाबंदी होने के बाद भी बदमाश बेखौफ होकर अपने मंसूबों में कामयाब कैसे हो रहे हैं.