करनाल: जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम (Karnal Anti Auto Vehicle Theft Team) द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक नाबालिग आरोपी सहित कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.
शुक्रवार को टीम ने एक आरोपी नवीन को विश्वसनीय सूचना पर चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ में आरोपी ने थाना सिविल लाइन और थाना सेक्टर 32/33 के एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया था. जिसके बाद आरोपी के कब्जे से चोरी की दूसरी मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. वही टीम द्वारा एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार नाबालिग आरोपी के कब्जे से भी चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी द्वारा दोनों मोटरसाइकिलों को थाना शहर के एरिया से चोरी करने की बात कबूल कर ली. इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रुपए कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश करके बाल सुधार गृह भेजा दिया गया है. जबकि दूसरे आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.