करनाल: बुधवार को सीएम सिटी में चंडीगढ़ से आई टीम के साथ करनाल पुलिस ने मिलकर एक फैक्ट्री में रेड की. इस फैक्ट्री में किसी दूसरी कम्पनी का स्टीकर और मार्क लगाकर सबमर्सिबल पम्प और मोटर बनाकर बेचने का काम चल रहा था.
जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ में स्थित श्री आकाश कम्पनी के डायरेक्टर और उनके मैनेजमेंट के लोगों को जानकारी मिली थी कि करनाल में दो अलग-अलग जगह श्री आकाश कम्पनी का स्टीकर लगाकर सबमर्सिबल पम्प और मोटर बेचे जा रहे हैं. आरोपी कम्पनी टीआरआई के नाम से रजिस्टर है.
वहीं करनाल में स्थित कम्पनी टीआरआई मोटरें तो बना रही थी, लेकिन ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए श्री आकाश कंपनी के नकली स्टीकर और मार्क लगाकर मोटरें भी तैयार की जा रही थी, जिसका बुधवार को पुलिस ने रेड मारकर पर्दाफाश किया.
ये भी पढ़ें- पानीपत में गाय को बचाने के चक्कर में नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचा चालक
फिलहाल पुलिस ने काफी सामान कब्जे में लिया है और केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल फैक्ट्री के मैनेजमेंट के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है.