ETV Bharat / city

जींद में डीआरटी कार्ड की सहायता से 13801 परिवारों को मिलेगा राशन - जींद गरीबों को बांटा जाएगा राशन

जींद में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 13801 डीआरटी कार्ड (डिस्ट्रेस राशन टोकन) बनाए गए हैं. जिसकी सहायता से गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा जा रहा है.

Jind distress ration token
जींद में डीआरटी कार्ड की सहायता से 13801 परिवारों को मिलेगा राशन
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:13 PM IST

जींद: प्रदेशभर लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए डिस्ट्रेस राशन टोकन की सहायता से गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा जा रहा है. जींद में भी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 13801 डीआरटी कार्ड (डिस्ट्रेस राशन टोकन) बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि डिस्ट्रेस राशन टोकन की सहायता से गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा जाएगा. ये कार्ड लोकल यूनिट कमेटी द्वारा सर्वे करने के बाद बनाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि इन कार्डों को बनाने के लिए मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना से प्राप्त डाटा और बीपीएल सर्वे से प्राप्त डाटा की सहायता लेकर बनाया गया है. जिसमें पात्र परिवारों को शामिल किया गया है.

इस योजना के तहत लाभपात्र परिवारों को मई और जून में 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति और एक किलोग्राम दाल प्रति राशन कार्ड के हिसाब से डिपो धारक द्वारा निशुल्क वितरित की जाएगी. बता दें कि सोमवार से गेहूं और दाल वितरण शुरू कर दिया गया है.

जारी किए गए डीआरटी कार्ड इस प्रकार हैं.

जींद 3749

नरवाना 3657

उचाना 1047

सफीदों 2798

जुलाना 945

अलेवा 611

पिल्लूखेड़ा 994

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि इस योजना से गरीब, मजदूर, बेसहारा श्रमिकों के अलावा जिनके पास अन्य जीवनयापन के साधन नहीं है. उनको इस महामारी के दौरान सहायता मिलेगी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 13801 परिवारों को ये सहायता दी जाएगी. इसके लिए राशन वितरण का काम शुरू कर दिया गया है.

जींद: प्रदेशभर लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए डिस्ट्रेस राशन टोकन की सहायता से गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा जा रहा है. जींद में भी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 13801 डीआरटी कार्ड (डिस्ट्रेस राशन टोकन) बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि डिस्ट्रेस राशन टोकन की सहायता से गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा जाएगा. ये कार्ड लोकल यूनिट कमेटी द्वारा सर्वे करने के बाद बनाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि इन कार्डों को बनाने के लिए मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना से प्राप्त डाटा और बीपीएल सर्वे से प्राप्त डाटा की सहायता लेकर बनाया गया है. जिसमें पात्र परिवारों को शामिल किया गया है.

इस योजना के तहत लाभपात्र परिवारों को मई और जून में 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति और एक किलोग्राम दाल प्रति राशन कार्ड के हिसाब से डिपो धारक द्वारा निशुल्क वितरित की जाएगी. बता दें कि सोमवार से गेहूं और दाल वितरण शुरू कर दिया गया है.

जारी किए गए डीआरटी कार्ड इस प्रकार हैं.

जींद 3749

नरवाना 3657

उचाना 1047

सफीदों 2798

जुलाना 945

अलेवा 611

पिल्लूखेड़ा 994

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि इस योजना से गरीब, मजदूर, बेसहारा श्रमिकों के अलावा जिनके पास अन्य जीवनयापन के साधन नहीं है. उनको इस महामारी के दौरान सहायता मिलेगी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 13801 परिवारों को ये सहायता दी जाएगी. इसके लिए राशन वितरण का काम शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.