हिसार: गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में नौवें यूथ फेस्टिवल का आज समापन हुआ. कार्यक्रम के दौरान पूरा रणबीर सिंह सभागार खचाखच भरा दिखा. यहां भीड़ इतनी थी कि लोगों को बैठने तक की जगह नहीं मिली.
यूथ फेस्टिवल का समापन
सभागार मौजूद लोगों ने रिचुअल, कोरियोग्राफी, रंगोली, फोक इंस्ट्रूमेंट, संस्कृत नाटक, हरियाणवीं डांस और गानों का जमकर लुत्फ उठाया. इस पूरे कार्यक्रम की कोरियोग्राफी सबसे खास रही. वीरवार को हिसार के गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में शुरू हुए यूथ फेस्टिवल का आज तीसरे दिन समापन हुआ. लगातार दो दिन तक जीजेयू में देर रात्रि तक फेस्टिवल चलता रहा जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया
छात्र-छात्राओं को कुलपति ने दी बधाई
गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने यूथ फेस्टिवल के लिए हिसार पहुंचे सभी कॉलेजों के छात्र छात्राओं को बधाई दी. वीसी टंकेश्वर ने सभी प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. वहीं कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए. इससे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या भूमि विवाद में SC के फैसले से नहीं है कोई निराश, तथ्यों के आधार पर हुआ फैसला- अभिमन्यु