फरीदाबाद: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रिबन काटकर किया. इस मौके पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे. बता दें कि आज से शुरू होकर ये मेला 15 फरवरी तक चलेगा.
इस मौके पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेला भारत के लोगों के कला कौशल, प्रतिभा और उद्यमशीलता का एक मंच बन गया है. पिछले 33 वर्षों से इस मेले में शिल्पकारों ओर आगन्तुकों की संख्या बढ़ती गई है, यह मेला केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करता है. उन्होंने ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत के रूप में सूरजकुंड मेले की पहचान है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत के सभी त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं. ये मेला आर्थिक समृद्धि का आधार है. उन्होंने कहा ऐसे मेले आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हैं.
आपको बता दें कि 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला भारतीय लोककला और परंपराओं की जीवंत बहुरंगी छटा बिखेरने को तैयार हो चुका है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में आज से 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शुरू हो रहा है. हिमाचल प्रदेश को सूरजकुंड मेले का थीम राज्य बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- हिसार के राखीगढ़ी में सरकार बनाएगी आइकोनिक म्युजियम, आम बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान