चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को ई-अधिगम योजना का शुभारंभ करने वाले हैं. थोड़ी ही देर में सीएम रोहतक के महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में सरकारी स्कूलों की बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करेंगे. राज्य के 119 खंडों मे तीन लाख टैबलेट वितरण समारोह भी इसी दिन शुरू होगा. ऐसे में अन्य जिलों में मंत्री, सांसद, विधायक और बाकी गेस्ट इसी दिन टैबलेट वितरित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और बच्चों से बात करेंगे.
हरियाणा में छात्रों को मुफ्त मिलने वाले टैबलेट में ज्ञान का अथाह ऑनलाइन भंडार मिलेगा. कक्षा के पाठ्यक्रम के अलावा डिजिटल लाइब्रेरी से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सामग्री भी इस टैबलेट में उपलब्ध होगी. नामचीन कंपनी का यह टैबलेट 8.7 इंच का है. इसकी कीमत करीब साढ़े बारह हजार रुपए है. टैबलेट में कई सॉफ्टवेयर और लर्निंग मैटिरियल दिए गये हैं.
हरियाणा में छात्रों को मुफ्त टैबलेट का वितरण सरकार की ई-अधिगम यानि एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव ऑफ गवर्नमेंट विद अडाप्टिव मॉडयूल्स योजना के तहत किया जा रहा है. इस पूरी योजना पर लगभग 700 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस टैबलेट में पीडीएफ किताबें, वीडियो और ऑडियो कंटेंट के अलावा पाठ्यक्रम से संबंधित बहुत सारे डिजिटल कंटेट उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही इसमें असेस्मेंट और टेस्टिंग टूल भी उपलब्ध करवाए गए हैं. इसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए टेस्ट मैटिरयल तथा ई-पाठशाला, नेशनल रेसपरेटरी ऑफ ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज (NROER), एनसीईआरटी सॉल्यूशन, फ्री सॉल्यूशन ऑफ एनसीईआरटी जैसे ऐप मौजूद होंगे.
टैबलेट में मिलेगा मुफ्त इंटरनेट डेटा- इसके अलावा टैबलेट में ऑनलाइन एक्टिविटी के लिए छात्रों को इंटरनेट डेटा पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टैबलेट में प्रतिदिन एयरटल या जियो का 2 जीबी डेटा फ्री मिलेगा. जिस पर सरकार का लगभग 57 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा. बच्चों के माता-पिता की आमदनी के हिसाब से इन्टरनेट पर 3500 रुपए सालाना खर्च करना संभव नहीं था. टैबलेट के साथ अगर फ्री इन्टरनेट न दिया जाता तो इससे उतना लाभ नहीं मिल पाता. टैब में लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जो पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग (पीएएल) पर आधारित है. ताकि बच्चे टैबलेट में ही मॉक टेस्ट, पूरा पाठ्यक्रम और अपने विषयों से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकें.
क्या है पीएएल- पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग (PAA) एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो प्रत्येक छात्र को उनके ज्ञान, कौशल और जरूरतों के आधार पर पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराता है. इसके जरिए छात्र अपनी जरूरत के हिसाब से सामग्री सर्च करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं. वहीं नेशनल रेसपरेटरी ऑफ ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज (NROER) शैक्षिक संसाधनों का एक सार्वजनिक डिजिटल पुस्तकालय है. जिसमें पाठ्यक्रम से संबंधित सभी तरह की सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाती है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री भी उपलब्ध- विद्यार्थी टैबलेट, फ्री इंटरनेट और पीएएल की सहायता से न केवल अपनी बोर्ड परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करने में सक्षम होंगे बल्कि नीट (NEET), जेईई (JEE) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेगा. इससे विद्यार्थी को अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने में सहायता मिलेगी. पढ़ाई के अतिरिक्त और भी कौशल हैं जो इस टैबलेट से प्राप्त होंगे. ये टैबलेट 21वीं सदी के कौशलों जैसे आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स (AI) वर्चुअल रियलटी, डेटा साइट, डेटा एनालिसिस, ब्लॉक चेन मैनेजमेन्ट, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे कौशलों को सीखने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में इस तारीख को मिलेंगे छात्रों को मुफ्त टैबलेट, जानिए कब और किसको मिलेगा