ETV Bharat / city

फसल खरीद पर बोले दीपेन्द्र हुड्डा, सरकार ने जमीनी समस्याओं के आगे अपना रखा है राज हठ

हरियाणा में फसल खरीद को लेकर कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पंजाब से तुलना करते हुए हरियाणा सरकार की फसल खरीद प्रक्रिया को सुस्त बताया है.

deepender hooda
deepender hooda
author img

By

Published : May 11, 2020, 4:36 PM IST

Updated : May 11, 2020, 5:05 PM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन के बीच शुरू हुई फसल खरीद पर जहां पहले आढ़ती विवाद को लेकर सरकार की आलोचना हुई थी वहीं अब फसल खरीद प्रक्रिया, फसल के उठान और भुगतान को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने फसल खरीद को लेकर हरियाणा सरकार पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि हम लगातार प्रदेश में फसल ख़रीद-उठान-भुगतान में तेज़ी लाने के सुझाव व आग्रह कर रहे हैं, लेकिन दुखी होकर कहना पड़ रहा है कि सरकार ने जीमनी समस्याओं के आगे अपना राज-हठ रखा. एक ओर पंजाब है जहाँ 100% गेहूँ ख़रीद हो चुकी है तो दूसरी ओर हरियाणा में अभी 50% ख़रीद हुई है, उठान-भुगतान तो और भी कम.

  • हम लगातार प्रदेश मे फसल ख़रीद-उठान-भुगतान मे तेज़ी लाने के सुझाव व आग्रह कर रहे हैं।पर दुखी हो कहना पड़ रहा है कि सरकार ने जीमनी समस्याओ के आगे अपना राज़-हठ रखा।
    एक ओर पंजाब है जहाँ 100% गेहूँ ख़रीद हो चुकी है तो दूसरी ओर हरियाणा मे अभी 50 % ख़रीद हुई है,उठान-भुगतान तो और भी कम। https://t.co/7ojUhDQxRZ

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Corona Update: सोनीपत में नहीं थम रहे कोरोना के केस, सूबे में हुए 393 एक्टिव मामले

दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस नेता धर्म सिंह छौक्कर के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए अपनी बात कही. धर्म सिंह छौक्कर ने ट्वीट किया था कि कल समालखां अनाज मंडी में किसानों व व्यापारियों की समस्याओं को सुना और प्रशासन को अवगत करवाया, सरकार से फसल खरीद, उठान भुगतान में तेज़ी लाने की मांग करता हूं. किसान भाईयों की बात को फोन के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को भी अवगत करवाया.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच हरियाणा सरकार ने 15 अप्रैल से सरसों की और 20 अप्रैल से गेहूं की फसल खरीद शुरू की थी. जिसमें शुरू में आढ़तियों ने फसल खरीद प्रक्रिया का विरोध करते हुए हड़ताल की थी तो बाद में उठान में देरी के कारण कई जगह अनाज मंडियों में बारिश में बाहर रखी फसल भीगती हुई भी दिखाई दी. इन्हीं मुद्दों को लेकर विपक्ष के नेता सरकार को घेर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने दी उद्योग चलाने की छूट, जारी किए दिशा-निर्देश

चंडीगढ़: लॉकडाउन के बीच शुरू हुई फसल खरीद पर जहां पहले आढ़ती विवाद को लेकर सरकार की आलोचना हुई थी वहीं अब फसल खरीद प्रक्रिया, फसल के उठान और भुगतान को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने फसल खरीद को लेकर हरियाणा सरकार पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि हम लगातार प्रदेश में फसल ख़रीद-उठान-भुगतान में तेज़ी लाने के सुझाव व आग्रह कर रहे हैं, लेकिन दुखी होकर कहना पड़ रहा है कि सरकार ने जीमनी समस्याओं के आगे अपना राज-हठ रखा. एक ओर पंजाब है जहाँ 100% गेहूँ ख़रीद हो चुकी है तो दूसरी ओर हरियाणा में अभी 50% ख़रीद हुई है, उठान-भुगतान तो और भी कम.

  • हम लगातार प्रदेश मे फसल ख़रीद-उठान-भुगतान मे तेज़ी लाने के सुझाव व आग्रह कर रहे हैं।पर दुखी हो कहना पड़ रहा है कि सरकार ने जीमनी समस्याओ के आगे अपना राज़-हठ रखा।
    एक ओर पंजाब है जहाँ 100% गेहूँ ख़रीद हो चुकी है तो दूसरी ओर हरियाणा मे अभी 50 % ख़रीद हुई है,उठान-भुगतान तो और भी कम। https://t.co/7ojUhDQxRZ

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Corona Update: सोनीपत में नहीं थम रहे कोरोना के केस, सूबे में हुए 393 एक्टिव मामले

दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस नेता धर्म सिंह छौक्कर के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए अपनी बात कही. धर्म सिंह छौक्कर ने ट्वीट किया था कि कल समालखां अनाज मंडी में किसानों व व्यापारियों की समस्याओं को सुना और प्रशासन को अवगत करवाया, सरकार से फसल खरीद, उठान भुगतान में तेज़ी लाने की मांग करता हूं. किसान भाईयों की बात को फोन के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को भी अवगत करवाया.

बता दें कि लॉकडाउन के बीच हरियाणा सरकार ने 15 अप्रैल से सरसों की और 20 अप्रैल से गेहूं की फसल खरीद शुरू की थी. जिसमें शुरू में आढ़तियों ने फसल खरीद प्रक्रिया का विरोध करते हुए हड़ताल की थी तो बाद में उठान में देरी के कारण कई जगह अनाज मंडियों में बारिश में बाहर रखी फसल भीगती हुई भी दिखाई दी. इन्हीं मुद्दों को लेकर विपक्ष के नेता सरकार को घेर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने दी उद्योग चलाने की छूट, जारी किए दिशा-निर्देश

Last Updated : May 11, 2020, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.