भिवानी: सरकार ने पूरे हरियाणा प्रदेश के स्कूलों के लिए आदेश पत्र जारी किया है. इस आदेश पत्र के माध्यम से स्कूल में प्रयोग होने वाली पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है. इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारी आगे आने लगे हैं. इस आदेश में लिखा गया है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जानकारी दी जाए कि प्लास्टिक बच्चों के लिए हानिकारक है.
प्लास्टिक के प्रति स्कूलों में जागरुकता अभियान
साथ ही बच्चों को बताया जाए कि बच्चे स्कूल में खाना प्लास्टिक के टिफिन में न लाकर किसी बर्तन में लाएं या कपड़े में बांधकर आएं. खाने को लाने के लिए किसी प्रकार की पॉलीथिन और प्लास्टिक के प्रयोग से बचें. इसके लिए भिवानी के सरकारी स्कूल में बच्चों को जागरूक किया गया. बच्चों ने प्लास्टिक और पालीथिन प्रयोग न करने की शपथ भी ली.
प्लास्टिक के प्रति पीएम मोदी की मुहिम
बता दें कि स्वच्छ भारत और हर घर जल जैसी बड़ी योजनाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने का बीड़ा उठाया है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मिशन की शुरुआत की.
पालीथिन को बंद करने की मुहिम
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संदेश देते हुए कहा था कि पॉलिथीन मुक्त भारत करना है. इस पर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों में पॉलीथिन के प्रयोग पर पाबंदी के आदेश दे दिए हैं. साथ ही बच्चों की रैलियां भी निकलवाई जा रही हैं और पॉलीथिन के नुकसान बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-गुरुग्राम: पीएम मोदी की प्लास्टिक फ्री योजना को आगे बढ़ाने के लिए आगे आए क्रिकेटर विराट कोहली
इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि विभाग के आदेश पर सभी स्कूलों को पत्र भेजा गया है. पॉलीथिन सेहत के लिए हानिकारक है. इसके प्रयोग से कई बीमारियां होने आशंका बनी रहती है. पॉलीथिन स्कूलों में ना जाएं इसके लिए बच्चों को खाना भी कपड़े में या फिर अन्य व्यवस्था करके लाने को कहा जा रहा है.
अच्छी शुरुआत की प्रयोगशाला स्कूल
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा है कि किसी भी काम और समाज में बदलाव स्कूल से आते हैं. किसी भी प्रयोग की शुरूआत स्कूल से की जाती है. तो सहज ही प्रयोग में आने लगती है. स्कूल में पॉलीथिन बंद करना अच्छा फैसला है.