भिवानी: प्रदेश में कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में लोहारू में पूर्व विधायक सोमवीर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस जिला संयोजक शीशराम मेचू सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और इस दौरान मौजूद रहे.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शास्त्री पार्क में सांकेतिक धरना दिया. पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने कृषि कानून को काला कानून बताया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार वास्तव में किसान हितैषी है तो एमएसपी की गारंटी और मंडी व्यवस्था बहाल रखने का एक चौथा विधेयक पारित करे.
वहीं कांग्रेस के जिला संयोजक शीशराम मेचू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने किसान बचाओ देश बचाओ के संकल्प के साथ कृषि कानून के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान 19 फीसदी से भी अधिक की दर से एमएसपी बढ़ता था जबकि आज बीजेपी सरकार की नीतियों के चलते किसान सड़कों पर है.
वहीं पूर्व कांग्रेस विधायक सोमवीर सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार केवल पूंजीपतियों के हितों के बारे में सोचती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को उसके अहंकार का जवाब बरौदा उप चुनाव में जनता देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसका हर कार्यकर्ता किसान और कमेरे वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में MSP पर नहीं बिक रहा धान, 1200 रु./क्विंटल बेचने को मजबूर किसान