अंबाला: देश में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है. इसी के चलते हरियाणा सरकार ने भी इस महामारी से निपटने के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कड़े बंदोबस्त का ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल जाकर जायजा लिया.
कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए अस्पताल के अंदर COVID19 ओपीडी क्लिनिक और आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं. अस्पताल के अंदर साफ सफाई और कोरोना वायरस से निपटने के जरूरी साजो सामान भी पूर्ण मात्रा में उपलब्ध हैं.
अंबाला जिले के सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि थाईलैंड से आई एक युवती के सैंपल भेजे गए थे वो भी नेगेटिव निकले हैं. डॉ. कुलदीप ने बताया कि अंबाला जिले के अंतर्गत आने वाले अंबाला शहर, छावनी और नारायणगढ़ में आइसोलेशन वार्ड और इसके अलावा चार सीएचसी में भी 7 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही सीएचसी बराड़ा, पीएचसी मुलाना की बिल्डिंग और तीन बैंक्विट हॉल भी क्वारेंटाइन वार्ड के लिए चिन्हित किए गए हैं जिनमें लगभग 500 बेड की व्यवस्था होगी.
सीएमओ डॉ. कुलदीप ने बताया कि आने वाले समय में आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस से अवेयरनेस के लिए भी कैंप लगाए जाएंगे. इसके अलावा हमारे पास उपयुक्त मात्रा में 3 लेयर मास्क, N95 मास्क, हैंड सैनिटाइजर और पर्सनल प्रोटेक्टिव कीट भी उपलब्ध है.
ईटीवी भारत की टीम द्वारा नागरिक अस्पताल के रियलिटी चेक में सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे पुख्ता बंदोबस्त धरातल पर भी पुख्ता ही दिखे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में किसी भी कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे एकत्रित