अंबाला: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ मारने पर हुआ विवाद गरमाता जा रहा है. अब सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा की बराड़ा उपमंडल इकाई ने सोनाली फोगाट की कड़ी निंदा की है. शनिवार को मार्किट कमेटी बराड़ा से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग की.
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रधान ओम प्रकाश ने सोनाली फोगाट को तुरंत गिरफ्तार करने और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन नेताओं की गुंडागर्दी रोकने की चेतावनी दी. सचिव नैब सिंह ने कर्मचारियों को संगठित होकर सरकार की तानाशाही के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया.
क्या है मामला ?
गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर रही थी. एक तरफ जहां सोनाली फोगाट का कहना है कि सुल्तान सिंह ने उनपर अभद्र टिप्पणी की थी. वहीं सुल्तान सिंह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं.
वहीं डीएसपी हिसार जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी के चेयरमैन के बयानों को सुना है. जांच चल रही है, वेरिफिकेशन में जिसके खिलाफ सबूत मिलेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- सिरसा: सोनाली फोगाट खिलाफ कर्मचारियों का हल्ला बोल