ETV Bharat / city

अंबाला में बस और कार की भयानक टक्कर, 2 की मौत

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 4:12 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 4:56 PM IST

जिले में मंगलवार सुबह जगाधरी मार्ग पर स्थित कालपी गांव के पास उत्तर प्रदेश रोडवेज परिवहन की बस और टाटा सूमो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

बस और कार की भयानक टक्कर

अंबाला: जिले में मंगलवार सुबह जगाधरी मार्ग पर स्थित कालपी गांव के पास उत्तर प्रदेश रोडवेज परिवहन की बस और टाटा सूमो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि सूमो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनमें एक महिला भी शामिल है.

वहीं पाच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची मुलाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पूरे मामले की जांच जारी है. बता दें कि टक्कर इतनी भयानक थी कि सूमो के परखच्चे उड़ गए.

bus collides with a car in ambala_etvbharat
बस और कार की भयानक टक्कर

अंबाला: जिले में मंगलवार सुबह जगाधरी मार्ग पर स्थित कालपी गांव के पास उत्तर प्रदेश रोडवेज परिवहन की बस और टाटा सूमो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि सूमो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनमें एक महिला भी शामिल है.

वहीं पाच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची मुलाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पूरे मामले की जांच जारी है. बता दें कि टक्कर इतनी भयानक थी कि सूमो के परखच्चे उड़ गए.

bus collides with a car in ambala_etvbharat
बस और कार की भयानक टक्कर
Download link 
https://we.tl/t-coKmlonZKr
3 files 
ATTACK ON FLYING SQUAD 2.wmv 
ATTACK ON FLYING SQUAD 3.wmv 
ATTAK ON FLYING SQUAD 1.wmv 

SLUG.  ATTACK ON FLYING
REPORTER.  RAJNI SONI
FEED.  WETRANSFER LINK


एंकर यमुनानगर में परीक्षा केंद्र से लौट रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड फ्लाइंग टीम की गाड़ी को टक्कर मार उन्हें धमकाने का मामला सामने आया है।दरअसल फ्लाइंग टीम छछरौली थाना के अंतर्गत आने वाले ललहाडी कला गांव से चेकिंग कर लौट रहे थे।इसी बीच उनकी गाड़ी को एक मारुति कार ने पीछे से टक्कर मारी ओर जब उन्होनें रुक कर उनसे पूछना चाहा तो गाड़ी में सवार 4/5 युवकों ने उनके साथ झगड़ा कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया।उसके बाद वो युवक वहाँ से फरार हो गए।फ्लाइंग टीम ने इसकी सूचना बोर्ड के चैयरमेन को दी जिसके बाद फ्लाइंग टीम ने यमुनानगर के एसपी से बातचीत कर उन्हें शिकायत दी जिस पर एसपी कुलदीप यादव ने तुरन्त कारवाई करते हुए एसएचओ छछरौली को इस मामले में तुरन्त मामला दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए।वही इस झगड़े के पीछे इस टीम द्वारा पकड़े गए 2 नकल केस वाले छात्रों पर शक जताया जा रहा इसकी भी पुलिस अब जांच करेगी।

वीओ परीक्षा केंद्र से लौट रही फ्लाइंग टीम की कार को पीछे से कुछ युवकों ने टक्कर मार दी। हादसे में टीम की कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस बारे में टीम ने युवकों से बात की तो उन्होंने टीम के साथ न केवल झगड़ा गया बल्कि गालियां भी दी। बताया जा रहा है कि जिन दो छात्रों को फ्लाइंग टीम ने नकल करते हुए पकड़ा था हो सकता है कि उन्होंने ही टीम पर हमला करवाया वो अभी केवल ऐसा शक जताया जा रहा है।

वीओ फ्लाइंग टीम के सदस्य अनिल शर्मा ने बताया कि वे सोमवार को ललहाड़ी कलां गांव में बने परीक्षा केंद्र से जगाधरी लौट रहे थे। इस स्कूल से टीम ने दो छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा था। दोनों का नकल केस बनाकर बोर्ड को भेज दिया। वे परीक्षा केंद्र से कुछ दूर पहुंचे तो पीछे से आ रही एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने आरोपी कार चालकों से बात की तो वे उनके साथ झगड़ा करने लगे और धमकाने लगे। आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत उन्होंने एसपी से की। जिसके बाद थाना छछरौली एसएचओ कमलजीत ने मौके पर जाकर जांच की। 


बाइट अनिल शर्मा बोर्ड फ्लाइंग अधिकारी 

वीओ इस मामले में यमुनानगर के एसपी कुलदीप यादव ने बताया की अभी मुझे  बोर्ड फ्लाइंग की तरफ से शिकायत दी गयी है।मामला दर्ज कर एसएचओ छछरौली को इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है।अब ये केवल एक घटना है या इसके पीछे नकल से जुड़ी कोई बात है उसकी जांच की जाएगी।

बाइट कुलदीप यादव एसपी यमुनानगर

Last Updated : Mar 26, 2019, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.