अंबाला: गृह मंत्री अनिल विज द्वारा नशे के खिलाफ तैयार की गई एसटीएफ ने अंबाला में हेरोइन सहित दो युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये दोनों युवक कार से जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने दोनों को अंबाला के पंजोखरा रोड से काबू कर लिया.
पकड़े गए दोनों आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर हैं और पुलिस का कहना है कि जांच में अगर और लोगों की संलिप्तता सामने आई तो उन्हें भी काबू किया जाएगा. बता दें कि इन युवकों से पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
नशे के खिलाफ इन दिनों हरियाणा में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. क्योंकि सूबे के गृह मंत्री खुद नशा कारोबारियों को हरियाणा छोड़ने की चेतावनी दे चुके हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्री के आदेशों पर बनाई गई एसटीएफ ने दो युवकों को नशे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. एसटीएफ के हत्थे चढ़े दोनों युवक शहर के पॉश इलाके अर्बन एस्टेट और आसा सिंह गार्डन के रहने वाले हैं, जिन्हें स्टफ ने गुप्त सुचना के आधार पर धर दबोचा.
इनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर हैं और इस दौरान अगर किसी अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया तो उसे भी पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- नेट भी, डिग्री भी और नौकरी चपरासी की...पानी पिलाते, बच्चों को पढ़ाते, ये हैं अंबाला के 'पिओन सर'