रोहतक: जिले के पटेल नगर में बीते 4 जून को जुग्गी नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके आरोप में रोहतक सीआईए टीम ने पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था और अब एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मुख्य आरोपी अनिल के पिता, दादा और दादी की जुग्गी ने कई साल पहले हत्या की थी. जुग्गी की हत्या उसी घटना का बदला लेने के लिए की गई. रोहतक सीआईए वन के इंचार्ज प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने देश के कई राज्यों में अपराधों को अंजाम दे चुके और रोहतक में जुग्गी नाम के युवक की हत्या के आरोपियों को मेरठ के सदरपुर गांव से गिरफ्तार किया है. इस मामले में सीआईए वन पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
इस वारदात के मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे जिनको अब गिरफ्तार किया जा चुका है. तीनों आरोपी शूटर बताए गए हैं जिन्होंने हरियाणा के अलावा राजस्थान और दिल्ली में कई अपराधिक मामलों को अंजाम दिया है . इनके साथ इनकी मदद करने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसने इनको शहर से भागने में सहायता की थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हर मानसून जलभराव से बदहाल होते हैं गुरुग्राम वासी, जानें इस बार क्या है प्रशासन की तैयारी