10 साल की अनोखी 'दोस्ती' : लक्ष्मीनारायण और तोतों की कुछ ऐसी है 'यारी'
🎬 Watch Now: Feature Video
इंसानों के बीच सबसे लोकप्रिय पक्षी तोता होता है. कई बार आपने देखा होगा कि तोता अपने मालिक के कहने पर सीटी बजाता है तो दूसरे शब्दों को भी बोल सकता है. ऐसा तोता और उसके मालिक के बीच 'दोस्ती' की वजह से माना जा सकता है. तोते की ऐसी कई कहानियां आपने सुनी और देखी होंगी. ऐसी ही एक कहानी आंध्र प्रदेश से सामने आई है. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के लक्ष्मीनारायण और तोतों की दोस्ती दस साल पुरानी है. लक्ष्मीनारायण तोतों को दस साल से दाना खिला रहे हैं. कृष्णा कॉलेज के पास रहने वाले लक्ष्मीनारायण ने बताया कि पहली बार 2008 में एक, दो तोतों को खाना खिलाना शुरू किया था. यह संख्या सैकड़ों तक पहुंच गई है. तोते दिन में तीन बार उनके घर आते हैं. वहीं कॉलोनी वासियों का कहना है कि तोतों के शोर से उन्हें काफी सुकून मिलता है. लक्ष्मीनारायण का कहना है कि तोतों को खाना खिलाना कोई झंझट का काम नहीं है. अगर वे नहीं आते हैं तो मुझे लगता है कि मुझे कुछ भूल रहा है.