लद्दाख में मुखौटा नृत्य के साथ शुरू हुआ हेमिस फेस्टिवल
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरु पद्मसंभव (Guru Padmasambhava) को समर्पित दो दिवसीय हेमिस महोत्सव (Hemis Festival) लद्दाख (Ladakh) के हेमिस मठ (Hemis Monastery) में शुरू हो गया है. महोत्सव के दौरान मुखौटों के साथ आकर्षक पोषाकों से सजे अनुयायी 'छाम' नाम का नृत्य करते हैं. वीडियो में देखिए, विशेष प्रकार के ढोल मंजीरा और भोंपू की ताल पर अनुयायी नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं. इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए अनुयायी समेत टूरिस्ट भी मौजूद हैं. हालांकि, कोविड गाइडलाइंस की वजह से दर्शकों की संख्या काफी कम थी. हेमिस महोत्सव गुरु पद्मसंभव की जयंती के रूप में मनाया जाता है. उन्हें द्वितीय बुद्ध के रूप में भी जाना जाता है. माना जाता है कि उन्होंने लद्दाख से बुरी आत्माओं को भगाया था. इसलिए इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर देखा जाता है.