हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने किया ऐसे स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
आपने शादियों में दूल्हे की धमाकेदार एंट्री तो बहुत देखी होगीं, मगर इस तरह की ग्रैंड एंट्री शायद ही किसी दूल्हे ने की हो. बेंगलुरू में दूल्हा हेलीकॉप्टर से शादी में पहुंचा. तमकुर के रहने वाले निरूप और बेंगलुरू की रहने वाली ऐश्वर्या का विवाह हुआ. विवाह करने के लिए निरूप तुमकुर से बेंगलुरु हेलीकॉप्टर से आए और दुल्हन ने स्वागत किया.