कांगड़ा में पुलिस की सख्ती : युवकों की शर्ट उतारी और मास्क के रूप में पहना दिया - टी शर्ट उतराई
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसी क्रम में ज्वालामुखी पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देने के अलावा मास्क नहीं पहनने वालों के साथ कड़ाई से पेश आ रही है. इस दौरान शुक्रवार की सुबह कर्फ्यू ढील के दौरान कई युवक बिना मास्क के घूमते नजर आए. थाना प्रभारी ने ऐसे युवकों को पकड़ा और उन्हें अच्छा सबक सिखाया. उन्होंने कुछ युवकों की टी शर्ट उतरवाई और उसे मास्क की तरह चेहरे पर लगाने को कहा. पुलिस की सख्ती देख कई लोग सामने मेडिकल स्टोर की तरफ भागे और मास्क खरीद कर तुरंत पहन लिया. यह हाल तब है, जब सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी कर रखा है कि बिना मास्क लगाए लोग घर से बाहर न निकलें.