हिमाचल प्रदेश : पांवटा साहिब गुरुद्वारे में बनेगा विश्व का पहला कवि दरबार
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में विश्व का पहला कवि दरबार बनने जा रहा है. इसके लिए गुरुद्वारा कमेटी ने चंडीगढ़ और राजस्थान से कारीगर बुलवाएं हैं. कवि दरबार के निर्माण में धौलपुर से आए खास पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा. गुरुद्वारा परिसर में 52 तरह के फूल भी लगाए गए हैं. हर पूर्णमासी पर यहां कवि दरबार लगाया जाता है, जिसमें दूर-दूर से कवि भाग लेने आते हैं. अब तक इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे में 320 कवि दरबार का आयोजन हो चुका है. इस बार जो कवि दरबार लगेगा वह 321वां होगा.