अपने मालिक के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देता लंगूर, देखें वायरल वीडियो - Batticaloa
🎬 Watch Now: Feature Video
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति मृत पड़ा है. उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा चुकी है. वहीं, एक लंगूर भी नजर आ रहा है, जो मृत व्यक्ति के सिरहाने बैठा हुआ है. कहा जा रहा है कि लंगूर उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि दे रहा है. लंगूर उस मृत व्यक्ति को गले लग रहा है. वहीं, कहा जा रहा है कि लंगूर को ऐसा लग ही नहीं रहा है कि उसके मालिक की मौत हो चुकी है. लंगूर उस व्यक्ति को उठाने का प्रयास कर रहा है. वह अपने तरीके से उस व्यक्ति को जगाने का हर संभव प्रयास करता है. वहीं वायरल वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह लंगूर को भोजन देता था. लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो श्रीलंका के बाट्टीकोलोआ ( Batticoloa) का है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST