नई दिल्ली: वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और चोरी की एक स्कूटी बरामद की है. आपराधिक गतिविधियों में लिप्त इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि इन्होंने ऐसा करना क्यों शुरू किया.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि सागर और सलमान नाम के अपराधी, राजौरी गार्डन इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं. इसके बाद एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड में तैनात एसआई विनोद कुमार, एसआई शौकत अली, हेड कॉन्स्टेबल योगेश, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण और कॉन्स्टेबल कालूराम की एक टीम, इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के निर्देशन में बनाई गई. टीम ने दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए एक रणनीति बनाई.
इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में ट्रैप लगाया और इंतजार करने लगी. तभी उन्हें काले रंग की स्कूटी पर आरोपी आते हुए दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें रोका और पूछताछ शुरू की. वहीं जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो टीम ने उसमें से दो देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में 11 लाख की चोरी के सामान के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने कई लोगों से कर्ज लिया था. जब वे पैसे नहीं चुका पाए तो उन्होंने पैसे चुकाने के लिए अपराध का रास्ता चुना और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे. इस दौरान पूछताछ में पता चला कि आरोपी सागर और भलस्वा इलाके के ही रहने वाले हैं. साथ ही यह भी पता चला कि सागर के उपर पहले से ही 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-सीआर पार्क पुलिस ने दो स्नैचर को किया गिरफ्तार, कईयों पर लगा गैंबलिंग एक्ट