नई दिल्ली: दिल्ली के मायापुरी इलाके में जूता फैक्ट्री में आग लगने का नजारा कुछ ऐसा था. जिसे देख कर सभी दंग रह गए. जहां कुछ स्थानीय लोगों की हिम्मत और उनकी सूझ बूझ से लोगों की जान बचाई जा सकी.
लोगों ने दिखाई हिम्मत
दरसल फैक्टी के गेट के पास भीषण आग थी और लोग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर फंसे हुए थे. ऐसे में कई युवक मदद के लिए आगे आए और बिल्डिंग के दूसरे हिस्से की तरफ से सीढियों और पाइपों के सहारे ऊपर चढ़ गए. वहां से युवकों ने बिल्डिंग की खिड़कियों और शीशों को हत्थोड़ों से तोड़ा. जिसके बाद अंदर फंसे लोग खिड़की के रास्ते बाहर आये.
वहीं दूसरी मंजिल पर फंसी महिलाओं को बचने के लिए कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाई और ऊपर चढ़ गए. फिर लड़की को सीढियों की मदद से उन्हें नीचे उतारा.
अफरा तफरी में आई तीन लोगों को चोट
स्थानीय लोगों के फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को रेसक्यू कराते वक्त 3 कर्मचारियों को चोट भी आईं हैं. जिसमें महिला भी शामिल है. जो ऊपरी मंजिल से खुद की जान बचाने के चलते नीचे कूद गई थी.
आग पर काबू पाया गया
वहीं फैक्ट्री में काम करने वाले सभी महिला और पुरुष कर्मचारी इस आग से इतने दहशत में आ गए की फैक्ट्री से निकलने के बाद भी सहमे हुए थे. फिलहाल कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर देर रात काबू पा लिया गया. आग के लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.