ETV Bharat / state

मायापुरी आग: लोगों ने दिखाई हिम्मत, फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों की बचाई जान - मायापूरी फैक्ट्री आग हादसा

मायापुरी इलाके में जूता फैक्ट्री में लगी आग के दौरान कर्मचारी फैक्ट्री में फंसे हुए थे. आसपास के लोगों ने अपनी सूझबूझ से वक्त रहते सीढियों और पाइपों के सहारे ऊपर चढ़ कर बिल्डिंग में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला.

mayapuri factory fire accident
मायापूरी फैक्ट्री आग
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 7:30 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मायापुरी इलाके में जूता फैक्ट्री में आग लगने का नजारा कुछ ऐसा था. जिसे देख कर सभी दंग रह गए. जहां कुछ स्थानीय लोगों की हिम्मत और उनकी सूझ बूझ से लोगों की जान बचाई जा सकी.

सीढियों और पाइपों के सहारे ऊपर चढ़ बचाई जानें

लोगों ने दिखाई हिम्मत
दरसल फैक्टी के गेट के पास भीषण आग थी और लोग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर फंसे हुए थे. ऐसे में कई युवक मदद के लिए आगे आए और बिल्डिंग के दूसरे हिस्से की तरफ से सीढियों और पाइपों के सहारे ऊपर चढ़ गए. वहां से युवकों ने बिल्डिंग की खिड़कियों और शीशों को हत्थोड़ों से तोड़ा. जिसके बाद अंदर फंसे लोग खिड़की के रास्ते बाहर आये.

वहीं दूसरी मंजिल पर फंसी महिलाओं को बचने के लिए कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाई और ऊपर चढ़ गए. फिर लड़की को सीढियों की मदद से उन्हें नीचे उतारा.

अफरा तफरी में आई तीन लोगों को चोट
स्थानीय लोगों के फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को रेसक्यू कराते वक्त 3 कर्मचारियों को चोट भी आईं हैं. जिसमें महिला भी शामिल है. जो ऊपरी मंजिल से खुद की जान बचाने के चलते नीचे कूद गई थी.

आग पर काबू पाया गया
वहीं फैक्ट्री में काम करने वाले सभी महिला और पुरुष कर्मचारी इस आग से इतने दहशत में आ गए की फैक्ट्री से निकलने के बाद भी सहमे हुए थे. फिलहाल कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर देर रात काबू पा लिया गया. आग के लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मायापुरी इलाके में जूता फैक्ट्री में आग लगने का नजारा कुछ ऐसा था. जिसे देख कर सभी दंग रह गए. जहां कुछ स्थानीय लोगों की हिम्मत और उनकी सूझ बूझ से लोगों की जान बचाई जा सकी.

सीढियों और पाइपों के सहारे ऊपर चढ़ बचाई जानें

लोगों ने दिखाई हिम्मत
दरसल फैक्टी के गेट के पास भीषण आग थी और लोग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर फंसे हुए थे. ऐसे में कई युवक मदद के लिए आगे आए और बिल्डिंग के दूसरे हिस्से की तरफ से सीढियों और पाइपों के सहारे ऊपर चढ़ गए. वहां से युवकों ने बिल्डिंग की खिड़कियों और शीशों को हत्थोड़ों से तोड़ा. जिसके बाद अंदर फंसे लोग खिड़की के रास्ते बाहर आये.

वहीं दूसरी मंजिल पर फंसी महिलाओं को बचने के लिए कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाई और ऊपर चढ़ गए. फिर लड़की को सीढियों की मदद से उन्हें नीचे उतारा.

अफरा तफरी में आई तीन लोगों को चोट
स्थानीय लोगों के फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को रेसक्यू कराते वक्त 3 कर्मचारियों को चोट भी आईं हैं. जिसमें महिला भी शामिल है. जो ऊपरी मंजिल से खुद की जान बचाने के चलते नीचे कूद गई थी.

आग पर काबू पाया गया
वहीं फैक्ट्री में काम करने वाले सभी महिला और पुरुष कर्मचारी इस आग से इतने दहशत में आ गए की फैक्ट्री से निकलने के बाद भी सहमे हुए थे. फिलहाल कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर देर रात काबू पा लिया गया. आग के लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

Intro:पश्चिमी दिल्ली:-दिल्ली के माया पूरी इलाके में जूता फैक्ट्री में आग लगने का नजारा कुछ ऐसा था । जिसे देख कर सभी दंग रह गए। जहां कुछ स्थानीय लोगों की हिम्मत और उनकी सूझ बूझ से लोगों की जान बचाई जा सकी । Body:लोगो ने दिखाई हिम्मत

दरसल फैक्टी के गेट के पास भीषण आग थी। और लोग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर फसे हुए थे । ऐसे में कई युवक मदत के लिए आगे आये और बिल्डिंग के दूसरे हिस्से की तरफ से सीढियो और पाइपो द्वारा ऊपर चढ़े। और बिल्डिंग की खिड़कियों और शीशो को हाथोड़ो से तोड़ा जिसके बाद लोग खिड़की के रास्ते बाहर आये, वही दूसरी मंजिल पर फसी महिलाओ को बचने के लिए कुछ युवकों ने बहादुरी दिखाई और ऊपर चढ़े और फिर लकड़ी की सीढियो की मदत से उन्हें नीचे उतारा ।

अफरा तफरी में आई तीन लोगों को चोट

स्थानीय लोगों द्वारा फैक्ट्री में फसे कर्मचारियों को रेसकियू कराते वक्त तीन कर्मचारियों को चोट भी आई है। जिसमे महिला भी शामिल है । जो ऊपरी मंजिल से खुद की जान बचाने के चलते नीचे कूद गई थी । वहीं फैक्ट्री में काम करने वाले सभी महिला व पुरुष कर्मचारी इस आग से इतने दहसत में आगये की फैक्ट्री से निकलने के बाद भी सहमे हुए थे। Conclusion:फिलहाल कई घंटों की कड़ी मसक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर देर रात काबू पा लिया गया । फिलहाल आग के लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है ।

बाईट--शकील , प्रत्यक्ष दर्शी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.