ETV Bharat / state

चलती मेट्रो में महिला से बदसलूकी, CCTV की मदद से पकड़ा गया आरोपी

मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार 26 फरवरी को एक महिला द्वारका सेक्टर-10 स्टेशन से ब्लू लाइन मेट्रो में सफर कर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन जा रही थीं. इस दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने चलती मेट्रो में एक शख्स द्वारा बदसलूकी की शिकायत की.

Misbehavior with woman in moving metro accused caught with the help of CCTV
चलती मेट्रो में महिला से बदसलूकी
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 7:13 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका से ब्लू लाइन मेट्रो में सफर कर रही एक महिला यात्री से चलती मेट्रो में बदसलूकी का मामला सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर आरोपी मेट्रो से उतरकर भाग गया. लेकिन शिकायत मिलने पर सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी एम.ए के साथ ही वकालत की पढ़ाई भी कर चुका है. फिलहाल वह एक कंपनी में नौकरी करता है.

चलती मेट्रो में महिला से बदसलूकी
मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार 26 फरवरी को एक महिला द्वारका सेक्टर-10 स्टेशन से ब्लू लाइन मेट्रो में सफर कर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन जा रही थीं. इस दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने चलती मेट्रो में एक शख्स द्वारा बदसलूकी की शिकायत की. उन्होंने बताया कि चलती मेट्रो में इस शख्स ने उनके साथ बदसलूकी की और विरोध करने पर धमकाया. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी शख्स द्वारका से ही आ रहा था. वह सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर फरार हो गया. उसने इस शख्स को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा.
एफआईआर दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
महिला की शिकायत पर इस बाबत राजीव चौक मेट्रो थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ को आरोपी की तलाश में लगाया गया. इंस्पेक्टर राम मेहर सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस शख्स के बारे में जानकारी जुटाई और आखिरकार उसे द्वारका सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.
वकालत की पढ़ाई कर चुका है आरोपी
पकड़े गए आरोपी की पहचान 36 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में की गई है. वह नजफगढ़ के ढांसा का रहने वाला है. आरोपी ने वकालत कर रखी है. वह सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के समीप सेंट्रल वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड में नौकरी करता है.

नई दिल्ली: द्वारका से ब्लू लाइन मेट्रो में सफर कर रही एक महिला यात्री से चलती मेट्रो में बदसलूकी का मामला सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर आरोपी मेट्रो से उतरकर भाग गया. लेकिन शिकायत मिलने पर सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी एम.ए के साथ ही वकालत की पढ़ाई भी कर चुका है. फिलहाल वह एक कंपनी में नौकरी करता है.

चलती मेट्रो में महिला से बदसलूकी
मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार 26 फरवरी को एक महिला द्वारका सेक्टर-10 स्टेशन से ब्लू लाइन मेट्रो में सफर कर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन जा रही थीं. इस दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर उन्होंने चलती मेट्रो में एक शख्स द्वारा बदसलूकी की शिकायत की. उन्होंने बताया कि चलती मेट्रो में इस शख्स ने उनके साथ बदसलूकी की और विरोध करने पर धमकाया. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी शख्स द्वारका से ही आ रहा था. वह सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर फरार हो गया. उसने इस शख्स को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा.
एफआईआर दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
महिला की शिकायत पर इस बाबत राजीव चौक मेट्रो थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ को आरोपी की तलाश में लगाया गया. इंस्पेक्टर राम मेहर सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस शख्स के बारे में जानकारी जुटाई और आखिरकार उसे द्वारका सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.
वकालत की पढ़ाई कर चुका है आरोपी
पकड़े गए आरोपी की पहचान 36 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में की गई है. वह नजफगढ़ के ढांसा का रहने वाला है. आरोपी ने वकालत कर रखी है. वह सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के समीप सेंट्रल वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड में नौकरी करता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.