नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अक्सर लोग सड़कों पर जलभराव की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कोटला विहार कॉलोनी का है. यहां के फेज-4 में सड़क की हालत दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार कॉलोनी में जाने वाली मेन रोड पर पानी भरा हुआ है. इस ओर जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है.
हालत पर नहीं विधायक का ध्यान
यहां के रहने वाले संदीप सहरावत ने बताया कि यह हालत आज की नहीं 1 साल पहले से यही हम देख रहे हैं लेकिन निगम पार्षद से लेकर विधायक तक का ध्यान इस सड़क की बदतर हालत पर नहीं जा रहा है. और ना ही संबंधित डिपार्टमेंट की नजर इस पर पड़ रही है. लोगों को मजबूरन इसी रास्ते से होकर जाना पड़ रहा है. वह इस इंतजार में है कि कब इस बदहाल सड़क की हालत सुधरेगी.
कई फिट तक भरा पानी
इतना ही नहीं सड़क की इस खराब हालत के कारण कई बार बच्चे-महिलाएं गिर चुके हैं. बारिश में यहां कई फिट पानी भर जाता है. साथ ही गंदा पानी घरों में जा रहा है. मकान की नींव में पानी घुस रहा है. फिर भी इसके उद्धार के लिए डिपार्टमेंट के ऑफिसर से लेकर जनप्रतिनिधि तक की नजर नहीं पड़ रही है.