नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव करीब आते ही सभी पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. इसी बीच दिल्ली कांग्रेस कमेटी (DPCC) चुनाव में बेहतर मौजूदगी और जनता के बीच पकड़ बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेगी. इतना ही नहीं डीपीसीसी के दफ्तर पर अब अलग से एक वॉर रूम बनाया जा रहा है.
सोशल मीडिया के जरिए जनता के बीच बढ़ेगी पकड़
आपको बता दें कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पैतरे आजमाने की कोशिश में जुटी हुई है. जिससे कि वे बेहतर परिणाम चुनाव में ला सके. दिल्ली कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन कीर्ति आजाद ने इस वॉर रूम को तैयार किया है. जिससे कि हर शख्स तक कांग्रेस कमेटी के घोषणाओं और वादों को पहुंचाया जा सके. कीर्ति आजाद का कहना है कि इस वॉर रूम के जरिए हम सोशल मीडिया को एक्टिव कर सभी जानकारियां अपने ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप अकाउंट पर शेयर करेंगे.
वॉर रूम में 50 लोगों की होगी टीम
डीपीसीसी अध्यक्ष का कहना है कि वॉर रूम का उद्देश्य पार्टी के सभी मुद्दों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही ब्लॉक स्तर तक पहुंचकर हम जमीनी ग्राउंड भी मजबूत बनाएगी. उन्होंने बताया कि पार्टी में सभी सीनियर कार्यकर्ताओं की टीम इस वॉर रूम पर नजर रखेगी. उन्होंने बताया कि इस वॉर रूम में पार्टी के 50 एक्टिव कार्यकर्ता और सोशल मीडिया एक्सपर्ट शामिल रहेंगे.
फिलहाल, ये वॉर रूम पार्टी दफ्तर पर तैयार किया जा रहा है और इसे दो जनवरी से शुरु किया जाएगा.