नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक में पुलिस बिंदापुर, डाबड़ी, उत्तम नगर जैसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में साउंड सिस्टम लगाकर लोगों को धारा 144 की जानकारी दे रही है. पुलिस लोगों को धारा 144 लागू करने का उद्देश्य समझाते हुए, घोषणा कर रही है कि एक जगह पर 4 या उससे अधिक लोग इक्क्ठा न हों. ऐसा करने से उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
साउंड सिस्टम लगाकर धारा 144 की जानकारी
पुलिसकर्मी साउंड सिस्टम लगाकर बीच सड़क पर धारा 144 लगने की घोषणा करती नजर आ रही है. कोई भी जरूरी सामान जैसे, दवाइयां या खाना लेना हो तभी घरों से बाहर निकलें. द्वारका डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि डाबड़ी एसीपी विजेंदर कुमार की देखरेख में बिंदापुर, डाबड़ी और उत्तम नगर के एसएचओ अपनी पुलिस टीम के साथ इलाको में घूम-घूम कर, जिले में धारा 144 लागू होने के बारे में बता रही है.
घर से बाहर न निकलने की हिदायत
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज सुबह से धारा 144 लगने की घोषणा की थी. इस बात की जानकारी टीवी चैनलों और अखबारों में भी दी गई थी, बावजूद इसके पुलिस अपना कर्तव्य निभाते हुए इलाको में घूम-घूम कर इसकी घोषणा करती नजर आ रही है. ताकी सभी को धारा 144 लगने की जानकारी मिल जाए.