नई दिल्ली: मादीपुर विधानसभा के तहत आने वाले एमसीडी पार्क की हालत खस्ता है. पार्क में गंदगी का ढेर लगा हुआ है. सब जगह कूड़ा-करकट और पत्ते फैले हुए हैं. इसे साफ करने वाला कोई नहीं है. पार्क में बड़े-बड़े घास उग आए हैं, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है. बच्चे भी इस गंदगी के बीच खेलने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ेंःकेंद्र से केजरीवाल की अपील: 18 साल से ऊपर वालों के लिए ओपन हो वैक्सीनेशन
एमसीडी नहीं करती कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार एमसीडी से शिकायत की गई, लेकिन पार्क की सफाई के लिए कोई नहीं आता है. यही कारण है कि पार्क की हालात जर्जर हो गई है. मजबूरी में बच्चे यहां खेलते हैं. इतना ही नहीं, पार्क की गंदगी के कारण अब मच्छर भी बहुत ज्यादा हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.