ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव: जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी

दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार जोरों पर है जिसमें प्रत्याशियों द्वारा जमकर प्रचार किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रत्याशी एक दूसरे की हमला करने में लगे हुए हैं. मटियाला वार्ड नंबर 122 से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नीलम वत्स, अपने समर्थकों के साथ गली-गली पदयात्रा करते हुए लोगों से मिलने के साथ ही बड़े-बूढ़ों का पैर छूकर आशीर्वाद भी ले रही हैं.

W
W
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 3:59 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की तिथि नजदीक आते ही अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गए है. मटियाला वार्ड नंबर 122 से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नीलम वत्स, अपने समर्थकों के साथ गली-गली पदयात्रा करते हुए लोगों से मिलने के साथ ही बड़े-बूढ़ों का पैर छूकर आशीर्वाद भी ले रही हैं. इस दौरान वह लोगों को यह भी बता रही हैं कि कांग्रेस के सोमेश शौकिन के क्षेत्र से पार्षद रहने पर यहां सफाई को लेकर समस्या नहीं थी. उनका कहना है कि इलाके के आप पार्षद ने जगह-जगह बदहाली पैदा कर दी है. वहीं बीजेपी के 15 साल से एमसीडी में होने के बावजूद इलाके में बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी को पीएम बनाने के मिशन से दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ रही है कांग्रेस : पूर्व सांसद

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अगर वह इस बार क्षेत्र से चुनाव जीतती हैं तो वह गंदगी की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर देंगी. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों ने बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी को भी मौका देकर देख लिया, ऐसे में लोगों का भरोसा कांग्रेस की तरफ आ रहा है.

W

उधर इंद्रपुरी वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी मोहन लाल दायमा(BJP candidate Mohan Lal Dayma) चुनाव प्रचार में जुटे हैं. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल तो खुद ही कूड़ा हैं. उनका कहना है कि आप विधायक के रहते एक भी काम सही तरीके से नहीं कराया गया. इस बात से लोगों में नाराजगी है जिसे भाजपा दूर करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव की तिथि नजदीक आते ही अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गए है. मटियाला वार्ड नंबर 122 से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नीलम वत्स, अपने समर्थकों के साथ गली-गली पदयात्रा करते हुए लोगों से मिलने के साथ ही बड़े-बूढ़ों का पैर छूकर आशीर्वाद भी ले रही हैं. इस दौरान वह लोगों को यह भी बता रही हैं कि कांग्रेस के सोमेश शौकिन के क्षेत्र से पार्षद रहने पर यहां सफाई को लेकर समस्या नहीं थी. उनका कहना है कि इलाके के आप पार्षद ने जगह-जगह बदहाली पैदा कर दी है. वहीं बीजेपी के 15 साल से एमसीडी में होने के बावजूद इलाके में बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी को पीएम बनाने के मिशन से दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ रही है कांग्रेस : पूर्व सांसद

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अगर वह इस बार क्षेत्र से चुनाव जीतती हैं तो वह गंदगी की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर देंगी. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों ने बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी को भी मौका देकर देख लिया, ऐसे में लोगों का भरोसा कांग्रेस की तरफ आ रहा है.

W

उधर इंद्रपुरी वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी मोहन लाल दायमा(BJP candidate Mohan Lal Dayma) चुनाव प्रचार में जुटे हैं. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल तो खुद ही कूड़ा हैं. उनका कहना है कि आप विधायक के रहते एक भी काम सही तरीके से नहीं कराया गया. इस बात से लोगों में नाराजगी है जिसे भाजपा दूर करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.